Inkhabar logo
Google News
अनंत-राधिका की शादी में गार्ड ने शनाया कपूर को गेट पर रोका, हुई बहस

अनंत-राधिका की शादी में गार्ड ने शनाया कपूर को गेट पर रोका, हुई बहस

नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शनाया कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन उनकी किसी बात को लेकर गेट पर ही सुरक्षाकर्मी से बहस हो गई.

क्यों हुई दोनों के बीच नोंकझोक

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शनाया कपूर जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंची तब उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने बैग चेक कराने के लिए गेट पर रोका था, लेकिन शनाया कपूर ने सुरक्षाकर्मी की ही क्लास लगा दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शनाया उस सुरक्षाकर्मी को डांट रही हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अब शनाया कपूर की क्लास लगा रहे हैं.

अनंत राधिका की शादी में शामिल होने आईं शनाया कपूर और गार्ड के बीच बहस

शादी के सभी अवसरों पर नजर आईं शनाया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी अवसरों पर शनाया कपूर नजर आई हैं. चाहे वो जामनगर का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो या क्रूज पर हुआ दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो, सभी में वो नजर आई थीं. 12 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की शादी और फिर आशीर्वाद सेरेमनी में भी शनाया कपूर पहुंची थीं.

कौन हैं शनाया कपूर ?

शनाया कपूर मशहूर बॉलीवुड घराने से ताल्लुक रखती हैं. शनाया कपूर के माता-पिता संजय कपूर और महीप कपूर है. उनके चाचा अनिल कपूर और बोनी कपूर हैं. शनाया कपूर के कजिन की बात करें तो सोनम कपूर, जाहन्वी कपूर, अर्जुन कपूर और खुशी कपूर हैं. बता दें कि शनाया 2022 में अनाउंस हुई बेधड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन ये फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-Taapsee Pannu: इश्क़ का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा, टीजर आउट

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे खुद कनाडा के PM, फैंस ने दिया 50 हजार का तोहफा

Tags

anant radhika weddinganil kapoorbollywoodHindi Khabarinkhabarshanaya kapoorShanaya Kapoor Fightअनंत राधिका वेडिंगइनखबरबॉलीवुडशनाया कपूरशनाया कपूर फाइटहिंदी खबर
विज्ञापन