October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनंत-राधिका की शादी में गार्ड ने शनाया कपूर को गेट पर रोका, हुई बहस
अनंत-राधिका की शादी में गार्ड ने शनाया कपूर को गेट पर रोका, हुई बहस

अनंत-राधिका की शादी में गार्ड ने शनाया कपूर को गेट पर रोका, हुई बहस

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : July 15, 2024, 10:13 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शनाया कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन उनकी किसी बात को लेकर गेट पर ही सुरक्षाकर्मी से बहस हो गई.

क्यों हुई दोनों के बीच नोंकझोक

ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शनाया कपूर जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंची तब उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने बैग चेक कराने के लिए गेट पर रोका था, लेकिन शनाया कपूर ने सुरक्षाकर्मी की ही क्लास लगा दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शनाया उस सुरक्षाकर्मी को डांट रही हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अब शनाया कपूर की क्लास लगा रहे हैं.

Shanaya Kapoor
अनंत राधिका की शादी में शामिल होने आईं शनाया कपूर और गार्ड के बीच बहस

शादी के सभी अवसरों पर नजर आईं शनाया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी अवसरों पर शनाया कपूर नजर आई हैं. चाहे वो जामनगर का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो या क्रूज पर हुआ दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो, सभी में वो नजर आई थीं. 12 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की शादी और फिर आशीर्वाद सेरेमनी में भी शनाया कपूर पहुंची थीं.

कौन हैं शनाया कपूर ?

शनाया कपूर मशहूर बॉलीवुड घराने से ताल्लुक रखती हैं. शनाया कपूर के माता-पिता संजय कपूर और महीप कपूर है. उनके चाचा अनिल कपूर और बोनी कपूर हैं. शनाया कपूर के कजिन की बात करें तो सोनम कपूर, जाहन्वी कपूर, अर्जुन कपूर और खुशी कपूर हैं. बता दें कि शनाया 2022 में अनाउंस हुई बेधड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन ये फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें-Taapsee Pannu: इश्क़ का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा, टीजर आउट

दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे खुद कनाडा के PM, फैंस ने दिया 50 हजार का तोहफा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन