September 20, 2024
  • होम
  • Munawar Faruqui: तुम जैसे हरे सांप… कोंकणी समुदाय के लिए किया गलत शब्द का इस्तेमाल, मुन्नवर को मांगनी पड़ी माफी, BJP नेता ने दी धमकी

Munawar Faruqui: तुम जैसे हरे सांप… कोंकणी समुदाय के लिए किया गलत शब्द का इस्तेमाल, मुन्नवर को मांगनी पड़ी माफी, BJP नेता ने दी धमकी

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 13, 2024, 1:21 pm IST

नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस-17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने अपने बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कोंकणी समुदाय के लोगों से अपनी कही बात पर माफी मांगी है. मुनव्वर फारुकी अपने वीडियो में कहते हैं, ”कुछ दिन पहले मैंने एक शो किया था. जिसमें कोंकण के बारे में कुछ चर्चा हुई. मुझे पता था कि तलोजा में कुछ लोग रहते हैं जो कोंकण से हैं और मेरे कई दोस्त भी वहीं रहते हैं.मैंने कोंकण के बारे में कुछ बुरा कहा और उसका मजाक उड़ाया. यह मेरा इरादा नहीं था.”

क्या है पूरा मामला?

मुन्नवर को पिछले हफ्ते अपने एक कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय पर अनुचित टिप्पणी करते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘कोंकणी लोग दूसरों को बेवकूफ बनाते हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने एक अपशब्द का भी इस्तेमाल किया. मुनव्वर का ये कमेंट उन पर भारी पड़ गया और सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई.

“मैं माफी मांगता हूं”

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ”मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था. यदि मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं.’ इस शो में मराठी, मुस्लिम और हिंदू सभी समुदाय के लोग थे. मेरा इरादा किसी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसलिए मैं आप सभी से तहे दिल से माफी मांगता हूं.’

BJP नेता ने दी धमकी

मुन्नवर के बयान पर बीजेपी नेता नीतीश राणे ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में समय नहीं लगेगा. वह खुलेआम कोंकण के लोगों को गाली दे रहे हैं.’ अगर माफी नहीं मांगी तो हम उसे पाकिस्तान भेजने में देरी नहीं करेंगे. मुनव्वर फारुकी एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. वह पिछले साल बिग बॉस 17 का भी हिस्सा थे. उन्होंने ये शो जीता.

Also read…

Pramod Bhagat: पैरालंपिक 2024 से पहले भारत को बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत को किया सस्पेंड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन