दादा ने रखा था पोती का नाम, मां ने बदलकर किया 'करीना कपूर', जानें क्या है ईर्ष्या का राज? Grandfather had named his granddaughter, mother changed it to 'Kareena Kapoor', know what is the secret of jealousy?
नई दिल्ली: कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है. लेकिन अब वह इस मुकाम पर पहुंच गई हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. उनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप साबित हुई. करीना की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन क्या कोई उनके असली नाम के बारे में जानता है, जिसे उनकी मां ने उनके दादा के रखे नाम को बदलकर करीना कपूर कर दिया था? आगे जानिए क्या किसी ईर्ष्या के कारण बदला गया नाम…
करीना कपूर का नाम उनकी चचेरी बहन रिद्धिमा से मिलता जुलता था. रिद्धिमा और करीना के जन्म के बीच सिर्फ 6 दिन का अंतर है. रिद्धिमा करीना से 6 दिन बड़ी हैं इसलिए राज कपूर ने दोनों को एक जैसे नाम दिए थे. करीना के जन्म के समय गणेश उत्सव चल रहा था. उस समय राज कपूर ने गणेश जी की दोनों पत्नियों रिद्धि और सिद्धि से प्रेरित होकर रिद्धिमा और करीना का नाम रखा था. राज कपूर (दादा) ने रणबीर कपूर की बहन का नाम रिद्धिमा और करीना का नाम सिद्धिमा रखा.
जहां ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने अपनी बेटी का नाम ‘रिद्धिमा’ रखा, वहीं रणधीर कपूर और बबीता कपूर ने अपनी बेटी का नाम सिद्धिमा से बदलकर करीना रख दिया. दरअसल, करीना के जन्म के वक्त बबीता ‘अन्नया करेनिना’ नाम की किताब पढ़ रही थीं. जिसके चलते उन्होंने अपनी बेटी ‘करीना’ का नाम फाइनल कर लिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार कृति सेनन और तब्बू के साथ फिल्म क्रू में नजर आई थीं. ये फिल्म हिट साबित हुई. करीना जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।
Also read….
Netflix Plans: दो साल बाद बढ़ सकती है Netflix प्लान की कीमतें, जानें कब से होगा लागू ?