Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Grammy Awards 2019: बेटी के बुर्का विवाद के बाद ग्रैमी अवॉर्डस 2019 में परिवार संग पहुंचे सिंगर ए.आर. रहमान, देखिए खूबसूरत फोटो

Grammy Awards 2019: बेटी के बुर्का विवाद के बाद ग्रैमी अवॉर्डस 2019 में परिवार संग पहुंचे सिंगर ए.आर. रहमान, देखिए खूबसूरत फोटो

Grammy Awards 2019: हॉलीवुड का सबसे मशहूर और बड़ा अवॉर्ड शो ग्रैमी अवॉर्डस 2019 का आयोजन हो चुका है. इस साल भारत के लिए भी साल का सबसे बड़ा म्यूजिकल इवेंट खास है. भारत से तीन आर्टिस्ट शो में इंडिया को रिप्रेजेंट करने पहुंचे है. वहीं फेमस सिंगर ए.आर रहमान भी अपने परिवार संग ग्रैमी अवॉर्डस 2019 में नजर आए जिसकी खूबसूरत फोटो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है.

Advertisement
famous singer ar rahman graces grammy awards 2019 with family
  • February 11, 2019 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल के सबसे बड़े इंटरनैशनल अवॉर्ड शो में से एक, 61वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्टेपल्स सेंटर में किया गया. दुनिया भर और हॉलीवुड के बड़े और फेमस स्टार्स अपने स्टाइलिश लुक में इस म्यूजिक इवेंट में शामिल हुए हैं. एक छत के नीचे सभी बड़े म्यूजिकल स्टार्स को इकट्ठा देखना फैन्स को काफी उत्साहित कर रहा है.

हॉलीवुड स्टार्स के साथ ही संगीत के उस्ताद एआर रहमान भी अपनी फैमिली के साथ इस अवॉर्ड शो में पहुंचे है जिन्होंने शो से अपनी खूबसूरत फोटो फैन्स के साथ शेयर की है. ब्लैक शर्ट और पैंटसूट में एआर रहमान अपनी बेटी रहीमा रहमान के साथ पोज करते हुए क्लासी लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी बेटी रहीमा रहमान भी ऑल ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत दिख रही है. ग्रैमी अवॉर्डस 2019 विजेताओं की पूरी लिस्ट इसके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अनाउंस हो चुकी है जिसमें लेडी गागा जैसी हिट स्टार भी शामिल है.

https://www.instagram.com/p/BtucBL5BCNc/

ग्रैमी अवॉर्डस 2019 हॉलीवुड के साथ साथ इंडिया के लिए भी एक काफी खास है, क्योंकि इस साल तीन कलाकार ग्रैमी पुरस्कारों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लंदन स्थित प्रशांत मिस्त्री, न्यूयॉर्क बेस्ड फाल्गुनी शाह और अमेरिका की सतनाम कौर को उनके एल्बम सिंबल, फालूज बाजार और बेवॉल्ड के लिए अलग अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. ए.आर रहमान की अपनी सुरीली आवाज का हर कोई मुरीद है. सिंगर ए.आर रहमान फिलहाल वॉयस इंडिया सिंगिंग रियलिटी शो में बतौर सुपर जज नजर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Grammy Awards 2019: यहां और ऐसे देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2019 और नोमिनेशंस की पूरी लिस्ट, जुटेंगे दुनियाभर के संगीत से जुड़े सितारे

Priyanka Chopra Dance Photo: ग्रैमी 2019 में फ्रेंड के नॉमिनेशन पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ने गल्ला गूड़ियां गाने पर पति निक जोनास संग किया डांस

https://www.instagram.com/p/BtuFSGvhGJA/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtuWXKKhJ1i/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtuaR4HhyPq/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Btuaae2hNg-/?utm_source=ig_embed

Tags

Advertisement