Grammy Award 2024: पीएम मोदी ने ग्रैमी अवार्ड विजेताओं को दी बधाइयां, जानें क्या कहा?

मुंबई: इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत ने एक बड़ा पुरस्कार जीता है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस में हुआ। बता दें कि ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी विजेताओं को इस उपलब्धि(Grammy Award 2024) के लिए […]

Advertisement
Grammy Award 2024: पीएम मोदी ने ग्रैमी अवार्ड विजेताओं को दी बधाइयां, जानें क्या कहा?

Janhvi Srivastav

  • February 5, 2024 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत ने एक बड़ा पुरस्कार जीता है। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को लॉस एंजेलिस में हुआ। बता दें कि ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी विजेताओं को इस उपलब्धि(Grammy Award 2024) के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

क्या कहा पीएम मोदी ने ?

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी ट्विटर पर लिखा कि शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, राकेश चौरसिया और गणेश राजगोपालन को ग्रैमी में अभूतपूर्व सफलता(Grammy Award 2024) के लिए बहुत शुभकामनाएं। इस दौरान उन्होंने आगे लिखा कि आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है और भारत को बहुत गर्व है। आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण ये उपलब्धियां हैं। आपकी यह उपलब्धि, भारत की नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी।

ग्रैमी विजेता शंकर महादेवन-ज़ाकिर हुसैन ने अपने नाम किया पुरस्कार

बता दें कि शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड शक्ति ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का पुरस्कार अपने नाम किया है। दरअसल ग्रैमीज ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता को बधाई- ‘दिस मोमेंट’ शक्ति’। भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने मंच पर उनके स्वीकृति भाषण का एक वीडियो भी शेयर की और बधाई दी है. बता दें की केज ने अपने ऑफिसियल एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘शक्ति ने ग्रैमी जीता है और इस एल्बम के द्वारा 4 दमदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते है!बस कमाल है। दरअसल भारत हर दिशा में चमक रहा है और उन्होंने आगे लिखा कि ‘शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन और उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ अन्य दूसरा ग्रैमी अवार्ड् जीता है।

इन्होंने अपने नाम किया ग्रैमी

वहीं, सिंगर टेलर स्विफ्ट, माइली साइरस, ओलिविया रोड्रिगो और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक इस इवेंट में बिली इलिश, बिली चाइल्ड, दुआ लीपा, ओलिविया रोड्रिगो, कोको जोनस और कई पॉपुलर स्टार्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Advertisement