नई दिल्लीः म्यूजिक की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ग्रैमी के विनर्स की घोषणा हो चुकी है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित स्टैपल्स सेंटर में ग्रैमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान समेत दुनियाभर के सितारे जुटे और इस दौरान उनके जलवे से दुनिया रूबरू हुई. ग्रैमी 2019 में अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर केसी मसग्रेव्स ने गोल्डन आर के लिए एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. उन्होंने सबसे चहेते कार्बी बी के इनवेसन ऑफ प्राइवेसी और कनैडियन रैपर ड्रेक के स्वॉर्पियन को पछाड़कर एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल किया. वहीं अमेरिकी सिंगर, कॉमेडियन और ऐक्टर चाइल्डिश गैम्बिनो ने दिस इज अमेरिका गाने के लिए रेकॉर्ड ऑफ द ईयर ग्रैमी अवॉड जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अमेरिकी सिंगर लेडी गागा और एक्टर ब्रैडली कूपर की फिल्म अ स्टार की बॉर्न फिल्म के पॉप्युलर गाने शैलो, कनैडियन सिंगर ड्रेक के गॉड्स प्लान समेत कई फेमस सिंगर के गाने को पछाड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया.
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट की कैटिगरी में ब्रिटिश सिंगर डुआ लिपा ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता. वहीं बेस्ट रैप एलबम कैटिगरी में अमेरिकी रैपर कार्डी बी. ने इनवेशन ऑफ प्राइवेसी के लिए ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया.
मालूम हो कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनास ने भी ग्रैमी अवॉर्ड्स 2019 में हिस्सा लिया था. इस अवॉर्ड् शो को 15 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं एलिसिया कीज ने होस्ट किया और इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा समेत दुनियाभर की फिल्म और संगीत से जुडीं हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में सिंगर जे. बाल्विन, रिकी मार्टिन, ऑरतुरो सैंडोवल और यंग ठग एवं कैमिला कैबेलो जैसे कलाकार ग्रैमी अवॉर्ड की शुरुआत की. उसके बाद लेडी गागा, कार्डी बी., जेनिफर लोपेज, मार्क रॉनसन, डुआ लिपा, सेंट विनसेंट और ट्रैविस स्कॉट जैसे सितारे स्टेज पर अपना जवला बिखेरा.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन…
ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला क्राइम केस सामने आया है. जिसमें एक…
कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने जीत के बाद कहा कि मुझे उम्मीद थी कि…
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…