Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Grammy Award 2019 Winners Full List: ग्रैमी 2019 में केसी मसग्रेव्स ने बेस्ट एलबम का अवॉर्ड जीता, चाइल्डिश गैम्बीनो और लेडी गागा ने बनाया रेकॉर्ड, देेखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Grammy Award 2019 Winners Full List: ग्रैमी 2019 में केसी मसग्रेव्स ने बेस्ट एलबम का अवॉर्ड जीता, चाइल्डिश गैम्बीनो और लेडी गागा ने बनाया रेकॉर्ड, देेखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Grammy Award 2019 Winners Full List: संगीत से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ग्रैमी अवॉर्ड्स 2019 के विनर्स की घोषणा हो चुकी है. अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर केसी मसग्रेव्स ने गोल्डन आर के लिए एलबम ऑफ द ईयर समेत 3 अवॉर्ड जीते. वहीं अमेरिकी सिंगर, कॉमेडियन और ऐक्टर चाइल्डिश गैम्बिनो ने दिस इज अमेरिका गाने के लिए रेकॉर्ड ऑफ द ईयर ग्रैमी अवॉड जीतकर इतिहास रच दिया. इस अवॉर्ड शो में फेमस म्यूजिशियन एआ रहमना और प्रियंका चोपड़ा ने भी शिकरत की. इस अवॉर्ड शो में भारतीय मूल की फाल्गुनी शाह. सतनाम तौर और प्रशांत मिस्त्री भी नॉमिनेट थे.

Advertisement
61st Grammy Awards 2019
  • February 11, 2019 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः म्यूजिक की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ग्रैमी के विनर्स की घोषणा हो चुकी है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस स्थित स्टैपल्स सेंटर में ग्रैमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और एआर रहमान समेत दुनियाभर के सितारे जुटे और इस दौरान उनके जलवे से दुनिया रूबरू हुई. ग्रैमी 2019 में अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर केसी मसग्रेव्स ने गोल्डन आर के लिए एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. उन्होंने सबसे चहेते कार्बी बी के इनवेसन ऑफ प्राइवेसी और कनैडियन रैपर ड्रेक के स्वॉर्पियन को पछाड़कर एलबम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड हासिल किया. वहीं अमेरिकी सिंगर, कॉमेडियन और ऐक्टर चाइल्डिश गैम्बिनो ने दिस इज अमेरिका गाने के लिए रेकॉर्ड ऑफ द ईयर ग्रैमी अवॉड जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अमेरिकी सिंगर लेडी गागा और एक्टर ब्रैडली कूपर की फिल्म अ स्टार की बॉर्न फिल्म के पॉप्युलर गाने शैलो, कनैडियन सिंगर ड्रेक के गॉड्स प्लान समेत कई फेमस सिंगर के गाने को पछाड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया.
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट की कैटिगरी में ब्रिटिश सिंगर डुआ लिपा ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता. वहीं बेस्ट रैप एलबम कैटिगरी में अमेरिकी रैपर कार्डी बी. ने इनवेशन ऑफ प्राइवेसी के लिए ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया.

  1. बेस्ट आर एंड बी एलबम कैटिगरी में अमेरिकी सिंगर H.E.R. (हेविंग एवरीथिंग रिवील्ड) ने H.E.R एलबम के लिए अवॉर्ड जीता.
  2. बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए सबके चहेते ड्रेक को गॉड्स प्लान के लिए अवॉर्ड दिया गया.
  3. बेस्ट कंड्री एलमस कैटिगरी में केसी मसग्रेव्स को गोल्डन आर के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
  4. सॉन्ग ऑफ द ईयर के लि ग्रैमी अवॉर्ड चाइल्डिश गैम्बिनो को दिस इज अमेरिका गाने के लिए दिया गया.
  5. बेस्ट पॉप डुओ और ग्रुप परफॉर्मेंस कैटिगरी में लेडी गागा और ब्रैडली कूपर को अ स्टार इज बॉर्न के शैलो गाने के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
  6. बेस्ट पॉप वोकल एलबम कैटिगरी में एरियाना ग्रांडे को स्वीटनर के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया.
  7. बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम कैटिगरी में विली नेल्सन को माई वे के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
  8. बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम के लिए बेक को कलर्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया.
  9. बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस कैटिगरी में केसी मसग्रेव्स को बटरफ्लाइज के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया.
  10. बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस कैटिगरी में डै और शै को टकीला गाने के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
  11. बेस्ट कंट्री सॉन्ग कैटिगरी में केसी मसग्रेव्स को स्पेस कावबॉय के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया.
  12. बेस्ट गोस्पेल एलबम कैटिगरी में टोरी कैली को हाइडिंग प्लेस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया.
  13. बेस्ट लैटिन पॉप एलबम कैटिगरी में क्लाउडिया ब्रैंट को सिंसेरा एलबम के लिए ग्रैमी से सम्मानित किया गया.
  14. बेस्ट अमेरिकन एलबम कैटिगरी में ब्रैंडी कैरलिल को बाई द वे, आई फॉरगिव यू एलबम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया.
  15. बेस्ट कम्पाइलेशन साउंड ट्रैक फॉर विजुअल मीडिया कैटिगरी में द ग्रेटेस्ट शोमैन को सम्मानित किया गया.
  16. बेस्ट म्यूजिक वीडियो कैटिगरी में दिस इज अमेरिका एलबम को ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया.
  17. बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग कैटिगरी में एला मई को बुड्स अप के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

मालूम हो कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनास ने भी ग्रैमी अवॉर्ड्स 2019 में हिस्सा लिया था. इस अवॉर्ड् शो को 15 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं एलिसिया कीज ने होस्ट किया और इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा समेत दुनियाभर की फिल्म और संगीत से जुडीं हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स में सिंगर जे. बाल्विन, रिकी मार्टिन, ऑरतुरो सैंडोवल और यंग ठग एवं कैमिला कैबेलो जैसे कलाकार ग्रैमी अवॉर्ड की शुरुआत की. उसके बाद लेडी गागा, कार्डी बी., जेनिफर लोपेज, मार्क रॉनसन, डुआ लिपा, सेंट विनसेंट और ट्रैविस स्कॉट जैसे सितारे स्टेज पर अपना जवला बिखेरा.

https://www.youtube.com/watch?v=8bf3vpbA_s4

Gully Boy In Berlin Film Festival: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में महज 4 मिनटों में बिक गए रणवीर सिंह, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय के टिकट

 

Tags

Advertisement