Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • GQ Awards: रेड कार्पेट पर सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण ने बिखेरे जलवे, टाइगर श्रॉफ का भी दिखा डैशिंग लुक

GQ Awards: रेड कार्पेट पर सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण ने बिखेरे जलवे, टाइगर श्रॉफ का भी दिखा डैशिंग लुक

GQ Awards:रेड कार्पेट पर दिखाई दिए सैफ अली खान, टाइगर श्रॉफ और सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल और राधिका आप्टे का जलवा. जीक्यू मैन ऑफ़ ईयर अवॉर्ड्स फैंस शो मुबंई में आयोजित किया गया था. जिसमें कई सितारों ने शिरकत किया है.

Advertisement
  • September 28, 2018 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुबंई में आयोजित जीक्यू मैन ऑफ़ ईयर 2018 अवॉर्ड्स में कई सितारों ने शिरकत किया है. अक्सर अवॉर्ड शो में कम दिखने वाले सैफ अली खान का जलवा देखने को मिला उनका लुक शाही लग रहा था. साथ ही उनका देखने का अंदाज कातिलाना था. फोटो में उन्होंने बड़ी दाढ़ी मूछों और ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी ड्रेसिंग लग रहे थे. वहीं टाइगर श्रॉफ कोई कम नहीं दिखे उन्होंने ब्लैक कलर के कोर्ट पैंट पहना था. जिसमें वो काफी स्माट लग रहे थे. जिस देख कर हर लड़की का दिल डगमगा सकता हैं. साथ ही उनका फैंस काफी ग्लो कर रहा था.

जीक्यू मैन ऑफ़ ईयर में सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना जलवा बिखेरा हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लैक कलर का गाउन पहना था जिसमें वो काफी हॉट लर रही थी. उनकी अदांए कातिल थी. उनको देखकर हर किसी के होश उड़ गए. सोनाक्षी की ड्रेस काफी शाइन कर रही थी और उनका पोज और देखने का स्टाइल काफी हॉट था. आँखों को स्मोकी किये हुए थे जो कि लुक को काफी सूट कर रहे था. इस शो में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे दीपिका पादुकोण, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायना पेंटी शो में दिखें. टाइगर श्रॉफ को एंटरटेनर ऑफ द ईयर एक्टर अवार्ड मिला वही राधिका आप्टे को एंटरटेनर ऑफ द ईयर एक्ट्रेस अवार्ड मिला हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है.

https://twitter.com/yasiru_vismini/status/1045384195290230784

https://twitter.com/Popdiarieslive/status/1045375525810622464

https://twitter.com/shivarama_KB/status/1045374661645803520

https://twitter.com/RadhikaDaily/status/1045358886939693056

https://twitter.com/Popdiarieslive/status/1045374368866480128

शाहरुख खान की रईस हीरोइन माहिरा खान ने पाक चुनाव में वोट नहीं डाला, ट्रोलिंग के बाद मांगी माफी

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: बैंकॉक आईफा 2018 में ब्लैक सूट में छा गए कार्तिक आर्यन, सेल्फी लेने के लिए फैंस में दिखा पागलपन

 

 

Tags

Advertisement