Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोविंदा की भांजी शादी करने के लिए हैं बेताब; नहीं मिल रहा लड़का, बयां किया दर्द

गोविंदा की भांजी शादी करने के लिए हैं बेताब; नहीं मिल रहा लड़का, बयां किया दर्द

नई दिल्ली: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना काफी समय से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। रागिनी ने  छोटे पर्दे पर ससुराल गेंदा फूल टीवी सीरियल में सुहाना का किरदार निभाया था, जिसको फैंस ने बहुत प्यार दिया। हालही में उज्ज्वल त्रिवेदी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की और […]

Advertisement
गोविंदा की भांजी शादी करने के लिए हैं बेताब; नहीं मिल रहा लड़का, बयां किया दर्द
  • August 11, 2024 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना काफी समय से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। रागिनी ने  छोटे पर्दे पर ससुराल गेंदा फूल टीवी सीरियल में सुहाना का किरदार निभाया था, जिसको फैंस ने बहुत प्यार दिया। हालही में उज्ज्वल त्रिवेदी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वो शादी करने के लिए कितनी बेताब हैं।

21 साल की उम्र से शादी करना चाहती थीं रागिनी

एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं 21 साल की उम्र से ही शादी करके अपनी जिंदगी में सेटल होना चाहती थी। मैं बच्चे पैदा करना चाहती थी और घर बसाना चाहती थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद मैं एक्टिंग की दुनिया में आ गई। तब से लेकर अब तक सारी चीजें बदल गई हैं। मैं 36 साल की हूं और आज भी शादी करने को बेताब हूं। अब मैं प्लानिंग करती हूं कि कैसे शादी करूं और घर बसाऊं। लेकिन अभी भी शादी करने की इच्छा मेरी बकेट लिस्ट में है।’

‘मरने से पहले मुझे शादी जरूर करनी है’

शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कब शादी करूंगी। लेकिन मरने से पहले मुझे शादी जरूर करनी है। मुझे इसका स्वाद भी चखना है। ऐसा नहीं है कि मुझे कोई लड़का नहीं मिला, मैंने अपनी जिंदगी में कई लड़कों को डेट किया है। लेकिन जब ब्रेकअप हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि यह लड़का मेरे लिए नहीं है। इसके अलावा रागिनी खन्ना ने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था जब मैं आर्थिक तंगी से गुजर रही थी लेकिन अपने यूट्यूब चैनल की वजह से मैं घर बैठे कुछ पैसे कमा पा रही हूं।

सिंपल लड़का चाहती हैं रागिनी

आपको बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में रागिनी ने कहा था कि ‘मैं एक सिंपल लड़के से शादी करना चाहती हूं जो बस शादी करने वाला हो, मैं तलाक नहीं लेना चाहती।’ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ‘गोविंदा की भतीजी होने के नाते मुझे इंडस्ट्री में कभी इस चीज का फायदा नहीं मिला। लेकिन मेरे मामा गोविंदा और उनके परिवार से मेरे अच्छे संबंध हैं।’

ये भी पढ़ेः-Shah Rukh Khan: ‘मैं लोकार्नो के इस…शाहरुख खान ने अपने नाम किया ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड’

Advertisement