• होम
  • मनोरंजन
  • गोविंदा के वकील का आया बयान कहा, तलाक की अर्जी 6 महीने पहले …

गोविंदा के वकील का आया बयान कहा, तलाक की अर्जी 6 महीने पहले …

गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहों की खबर के एक दिन बाद एक्टर के वकील ने मीडिया से कहा कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता मजबूत हो रहा है। ललित बिंदल भी गोविंदा के पारिवारिक मित्र हैं। उन्होंने कहा कि सुनीता आहूजा ने करीब छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी।

Govinda and Sunita Ahuja
inkhbar News
  • February 26, 2025 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके तलाक की अफवाह है। इस बीच एक्टर के वकील ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए चौंकाने वाली बात कही है। उनके वकील ने कहा कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि, फिलहाल दोनों का रिश्ता मजबूत है।

उनका रिश्ता मजबूत

गोविंदा-सुनीता के तलाक की अफवाहों की खबर के एक दिन बाद एक्टर के वकील ने मीडिया से कहा कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता मजबूत हो रहा है। ललित बिंदल भी गोविंदा के पारिवारिक मित्र हैं। उन्होंने कहा कि सुनीता आहूजा ने करीब छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि, बाद में चीजें सुलझ गई और कपल फिर से साथ रह रहा है और उनका रिश्ता मजबूत है।

नेपाल घूमने गए कपल

वकील ने कहा, ‘हम नए साल पर नेपाल घूमने गए थे। वहां हमने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की। दोनों के बीच अब सब ठीक है’। उन्होंने आगे कहा, ‘शादीशुदा जोड़ों के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं, लेकिन उनका रिश्ता मजबूत है। हमेशा साथ रहेंगे।’

शादीशुदा जिंदगी ठीक

ललित बिंदल ने इस बात को भी खारिज किया कि गोविंदा और उनकी पत्नी अलग-अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद अपने आधिकारिक इस्तेमाल के लिए यह बंगला खरीदा था और यह उस फ्लैट के ठीक सामने है, जिसमें वह अपनी शादी के बाद से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा कभी मीटिंग में जाते हैं और कभी बंगले में सोते भी हैं। लेकिन, उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक है। वह और सुनीता साथ रहते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

रिपोर्ट : अमीरों की संपति में हुआ इजाफा, मिडिल क्लास ने रखा सर पर हाथ, गरीबी तो मत ही पूछो …

सूडान में आर्मी विमान हुआ क्रैश, 19 की मौत, 5 घायल

एक बच्चे की बलि से मिलेगा छुपा धन, ठीक होगी मां की तबियत, तांत्रिक के कहने पर किया ये कांड

नौकरी लगने की खुशी में युवक पंहुचा इटली, एयरपोर्ट पर हुआ शर्मिंदा, अब लोगों को क्या मुंह दिखाएंगा

राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल, AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने खाली की सीट