Advertisement

Govinda से उनकी पत्नी ने पूछा ऐसा सवाल, बॉलीवुड सुपरस्टार का चेहरा शर्म से हुआ लाल

मुंबई। स्टार प्लस (Star Plus) कुछ समय से हर रविवार के दिन अपने चैनल के सभी सीरियल के कलाकारों के साथ एक रियलिटी शो टेलीकास्ट कर रहा है। ये शो रविवार विद स्टार परिवार है जिसमें सभी सितारे एक-साथ आकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। इस शो में टीम बनाकर कलाकारों के बीच क्विज और […]

Advertisement
Govinda से उनकी पत्नी ने पूछा ऐसा सवाल, बॉलीवुड सुपरस्टार का चेहरा शर्म से हुआ लाल
  • August 27, 2022 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। स्टार प्लस (Star Plus) कुछ समय से हर रविवार के दिन अपने चैनल के सभी सीरियल के कलाकारों के साथ एक रियलिटी शो टेलीकास्ट कर रहा है। ये शो रविवार विद स्टार परिवार है जिसमें सभी सितारे एक-साथ आकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। इस शो में टीम बनाकर कलाकारों के बीच क्विज और उनसे गेम भी खिलाए जाते हैं।

मजेदार प्रोमो हुआ जारी

वहीं, इस बार के रविवार विद स्टार परिवार शो में बड़ा धमाल देखने को मिलने वाला है। पहला तो इस शो में गणपति उत्सव की शुरूआत होने वाली है। गणेश चतुर्थी पर भव्य आयोजन होगा। इसके अलावा, स्टार्स बप्पा के गानों पर दमदार परफॉर्मेंस देंगे। दूसरा बॉलीवुड के सबके पसंदीदा सुपरस्टार और एंटरटेनर अभिनेता गोविंदा इस शो में नजर आने वाले हैं। स्टार प्लस चैनल पर इसका मजेदार प्रोमो जारी हुआ है।

पत्नी सुनीता आहूजा भी होंगी साथ

गोविंदा और पत्नी सुनीता आहूजा दोनों साथ में रविवार विद स्टार परिवार की शोभा बढ़ाएंगे। ग्रीन आउट फिट में गोविंदा पत्नी के साथ ट्यूनिंग करते दिखाई देंगे। गोविंदा को देखते ही स्टार प्लस के कलाकार खुशी से उछलने लगते हैं। प्रोमो में गोविंदा को इम्प्रेस करने के लिए ‘गुम है किसी प्यार में’, ‘इम्ली’ और ‘अनुपमा’ शो के कलाकार जमकर मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। वह गोविंदा इम्प्रेस करने के लिए उनके सुपरहिट गानों ‘अखियों से’ और ‘दुल्हे राजा’ पर ठुमते लगाते नजर आएंगे।

गोविंदा करेंगे अपने गानों के फेमस हुक-स्टेप्स

आपको बता दें कि इस बार ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में खूब एंटरटेनमेंट होने वाला है। गोविंदा और उनकी पत्नी तीखी नोंक-झोंक करते नजर आएंगे। सुनीता कई मौकों पर गोविंदा की बोलती बंद करेंगी। गोविंदा के गाने ‘लैला-लैला चिल्लाउंगा कुर्ता फाड़ के’ पर पत्नी सुनीता मजेदार सवाल पूछेंगी। जिससे हीरो नंबर वन एक्टर शर्म से लाल होते नजर आएंगे। इसके अलावा गोविंदा अपने हिट गानों के फेमस हुक-स्टेप्स करके दर्शकों का दिल जीत लेंगे।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement