Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Govinda Son Bollywood Entry: गोविंदा के बेटे यशवर्धन बॉलीवुड में जल्द कर सकते हैं एंट्री

Govinda Son Bollywood Entry: गोविंदा के बेटे यशवर्धन बॉलीवुड में जल्द कर सकते हैं एंट्री

Govinda Son Bollywood Entry: गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैंं. दरअसल यशवर्धन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है जिससे अदाजा लगाया जा रहा है कि वह जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इससे पहले इनकी बहन भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं.

Advertisement
Govinda Son Bollywood Entry
  • February 3, 2019 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: गोविंदा की बेटी के बाद अब उनके बेटे यशवर्धन की एंट्री बॉलीवुड में जल्द ही हो सकती है. इसके लिए यश बेहद ही खास ट्रेनिंग ले रहे हैं. अपने पहले बॉलीवुड डेब्यू को बेहतरीन बनाने के लिए यश काफी हॉर्ड वर्क कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर यश ने कुछ तस्वीरे पोस्ट की है जिससे यह पता चलता है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेंगे.

गोविंदा के बेटे से पहले इनकी बेटी टीना आहुजा ने बॉलीवुड की फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड में काम किया था, हलांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.इसके बाद इन्होंने पंजाबी फिल्मों की तरफ रुख किया. गोविंदा की बेटे के बाद इनकी बेटी बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है यह तो इनकी फिल्म में आने के बाद तय होगा.

गोविंदा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इनके डांस के काफी संख्या में दर्शक दीवाने हैं. यही नहीं हाल ही में इनकी फिल्म रंगीला राजा रिलीज हुई थी हलांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं कर पाई. फिल्मों के अलावा गोविंदा की रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. हीरो नबंर 1 के नाम से मशहूर गोविंदा की बेटी के बाद बेटे का कितना लक बॉलीवुड में चलेगा ये तो इनके बेटे के डेब्यू पर ही निर्भर करता है. 

Govinda nephew found dead: गोविंदा के भतीजे जनमेंद्रा आहूजा की मौत, अपार्टमेंट में रहस्यमयी हालत में मिली डेड बॉडी

Chip Daal Deba Song Video: पवन सिंह का गाना चीप डाल देबा नेट पर सोशल मीडिया पर लगा रहा आग, निधि झा हॉट पैंट में लग रहीं बवाल

 

Tags

Advertisement