October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोविंदा के साथ महंगी पड़ी भांजे को बहस, कृष्णा को पब्लिक के सामने मांगनी पड़ी माफी
गोविंदा के साथ महंगी पड़ी भांजे को बहस, कृष्णा को पब्लिक के सामने मांगनी पड़ी माफी

गोविंदा के साथ महंगी पड़ी भांजे को बहस, कृष्णा को पब्लिक के सामने मांगनी पड़ी माफी

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : June 10, 2022, 3:56 pm IST
  • Google News

मुंबई : गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा के बीच विवाद होते रहते हैं। लेकिन इस बार इनका ये विवाद पब्लिक हो गया। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच कोल्ड वॉर चल रहीं है। अभी कुछ दिनों पहले कृष्णा ने पब्लिक के सामने ही माफी मांग थी, उनकी आँखे नम थी। मनीष पॉल संग इंटरव्यू में कृष्णा ने रोते हुए कहा – मैं सच में गोविंदा मामा से बहुत प्यार करता हूं और मुझे उनकी बहुत याद भी आती है। और मैं आपको जीवन भर याद करता रहूंगा। आपको कभी भी गलत सूचनाओं पर यकीन नहीं करना चाहिए। मीडिया में कोई क्या लिखा रहा है या क्या चल रहा हैं। मुझे सिर्फ एक चीज याद आती है, वह यह है कि मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ मस्ती करें, उनके साथ खेलें।

 

कृष्णा की बात पर मामा ने किया रिएक्ट

अब कृष्णा की इसी अपील पर गोविंदा ने रिएक्ट किया है। मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गोविंदा ने कहा कि कृष्णा को लगता है कि वह बहुत बड़ा आदमी बन गया हैं। उन्होंने कृष्णा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। इस शो के जरिए गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा के लिए कहा- कृष्णा मेरी सबसे प्यारी बहन का लड़का है, मुझे नहीं लगता कि जितना प्यार उसे परिवार में मिला उतना किसी और को मिला होगा। मैं अपने कंधे पर लेकर उसे वैष्णो देवी ले गया था। मेरा ऐसा सोचना है कि कृष्णा जिस वक्त एक्ट करते हैं, या उनसे करवाया जाता है, तो जो राइटर उन्हें लिखकर देते हैं, और जिस वक्त उसे एक्सेप्ट करके कर रहे होते हैं ये काम, तो वो घर-परिवार को लेकर उतना ही करें, जिससे किसी को बुरा न लगें।

 

गोविंदा आगे कहते हैं, जिस वक्त कृष्णा के बच्चे हुए तो मैं सुनीता को लेकर हॉस्पिटल गया था। वैसे तो हमने बच्चे को देख लिया था, लेकिन जब हम बच्चे के पास गए तो हमें जाने को मना कर दिया गया, तो मैंने और सुनीता ने सोचा कि इंफेक्शन वगैरह हो सकता है। अब सब नया स्टाइल आ गया है, तो मैंने कृष्णा को 4 बार कहा कि हमने हॉस्पिटल जाकर बच्चे को देख लिया हैं। लेकिन वो इस बात को मानने को तैयार ही नहीं है। कृष्णा हर इंटरव्यू में कहता है कि गोविंदा मेरे बच्चों को देखने नहीं आया ।

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन