Govinda nephew found dead: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भतीजे जनमेंद्रा आहूजा की डेड बॉडी मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट में मिली है, फिलहाल पुलिस ने उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जल्द ही पता चलेगा कि ये आत्महत्या है या कुछ और.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भतीजे जनमेंद्रा आहूजा की डेड बॉडी मुंबई स्थित उनके अपार्टमेंट पर मिली है. 34 साल के जनमेंद्रा आहूजा मनोरंजन जगत से जुड़े हुए थे. जनमेंद्रा आहूजा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही ये पता चलेगा कि जनमेंद्रा आहूजा ने आत्महत्या की है या उनके मौत की कोई और वजह है. जनमेंद्रा आहूजा गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के बेटे थे. पुलिस फिलहाल मामले की शिनाख्त कर रही हैं जिसके बाद ही पूरी जानकारी बाहर आएगी.
रिपोर्ट की माने जनमेंद्रा आहूजा की रहस्मयी मौत का कारण फिलहाल पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि एक बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि जनमेंद्रा आहूजा के मौत की असली वजह क्या है. जनमेंद्रा आहूजा चकाचौंध से काफी दूर रहते थे. अब उनके मौत की क्या वजह रही है ये पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आएगा.
बता दें गोविंदा बॉलीवुड के जाने मानें एक्टर हैं हाल ही में उनकी फिल्म फ्रॉड सइयां रिलीज हुई हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.