मुंबई. बॉलीवुड के ‘राजा बाबू’ गोविंदा आज अपना 58वां जन्मदिन ( Govinda Birthday ) मना रहे हैं. गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं, उस दौर में गोविंदा को फिल्मों में एक इंटरटेनमेंट पैकेज के रूप में देखा जाता था.
90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा फिल्मों में एक इंटरटेनमेंट पैकेज के रूप में देखे जाते थे. अक्सर ही सिनेमाघरों में गोविंदा की फिल्में सुपरहिट होती थी. गोविंदा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद प्यार मिला, दर्शक आज भी गोविंदा के गानों पर थिरकते हैं. आज के दौर के नए युवा आज भी गोविंदा के डांस को मैच करने की कोशिश करते हैं. आज गोविंदा के पास दौलत और शोहरत दोनों है. लेकिन, एक दौर ऐसा भी था जब गोविंदा किराने का सामान भी ले पाते थे. अपने इस दौर के बारे में बताते हुए गोविंदा कहते हैं, एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पास बिलकुल पैसे नहीं होते थे, दुकानदार उनकी शक्ल देख कर ही सामान देने से मना कर देता था. लेकिन, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज इस मकाम तक पहुंचे.
अपने एक्स प्रशंसकों से ही दर्शकों का दिल जीत लेने वाले गोविंदा ने कई आइकोनिक फिल्में की हैं. गोविंदा की ‘बड़े मियां, छोटे मियां’, ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘दूल्हे राजा’, ‘ साजन चले ससुराल’ आज भी दर्शकों के जेहन में तरो ताज़ा है.
आज भी बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में रवीना टंडन और गोविंदा का नाम शुमार है. इस जोड़ी की आंटी नंबर 1, वाह तेरा क्या कहना, दूल्हे राजा आज भी काफी पसंद की जाती है. दर्शक इनकी जोड़ी और इनके डांस के दीवाने थे. इस जोड़ी की ‘अँखियों से गोली मारे’ में दर्शकों के दिल में ऐसी छाप छोड़ दी कि आज भी दर्शक इन्हें भुला नहीं पाए हैं. आज भी दर्शक गोविंदा और रवीना को साथ में देखना चाहते हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…