Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Govinda Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा का जन्मदिन आज, जश्न मनाते स्पॉट हुए अभिनेता

Govinda Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा का जन्मदिन आज, जश्न मनाते स्पॉट हुए अभिनेता

नई दिल्लीः बॉलीवुड के डांस किंग गोविंदा आज 60 साल के हो गए हैं. अपने बर्थडे पर एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर ने पैप्स के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अव्वल डांसर…शानदार कलाकार, यह दोनों शब्द 90 के दशक के अभिनेता गोविंदा पर बिल्कुल सही बैठते हैं। गोविंदा […]

Advertisement
Govinda Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा का जन्मदिन आज, जश्न मनाते स्पॉट हुए अभिनेता
  • December 21, 2023 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड के डांस किंग गोविंदा आज 60 साल के हो गए हैं. अपने बर्थडे पर एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ स्पॉट हुए. इस दौरान एक्टर ने पैप्स के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अव्वल डांसर…शानदार कलाकार, यह दोनों शब्द 90 के दशक के अभिनेता गोविंदा पर बिल्कुल सही बैठते हैं। गोविंदा उन सितारों में से एक हैं, जो यह साबित करते हैं कि सफल बनने के लिए शॉर्ट कट जरूरी नहीं होता है। अभिनेता ने जीवन में आने वाले हर उतार-चढ़ाव और परिस्थितियों का सामना किया, यही वजह रही है कि वह ऐसे चमके कि चारों तरफ उनकी रोशनी ने प्रकाश कर दिया। 21 दिसंबर, 1963 को जन्में इस कलाकार का आज जन्मदिन है।

शानदार लुक में दिखे अभिनेताBollywood actor govinda 58 birthday today know Govinda superhit films and  songs | Govinda Birthday: यूपी के नहीं हैं फिर भी 'यूपी वाले ठुमके' पर मरते  हैं लोग, तीनों खान को अकेले

गोविंदा हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर्स की सूची में हैं. एक्टर आज पूरे 60 वर्ष के हो गए हैं. बर्थडे के मौके पर गोविंदा अपने बेटे, बेटी और पत्नी सुनीता आहूजा के साथ नजर आए. इस दौराम गोविंदा का पूरा परिवार शानदार दिखाई दिया। गोविंदा जहां ब्लैक शर्ट, जैकेट और पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे तो वहीं उनकी पत्नी भी गोल्डन एंड ब्लैक को-ऑर्ड सेट में काफी खूबसूरत दिखाई दीं. गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी काफी शानदार लुक में नजर आए और बेटी टीना आहूजा भी काफी खूबसूरत दिखाई दीं।

फैमिली संग जश्न मनाते नजर आए अभिनेता

अपने बर्थडे पर गोविंदा ने पैप्स के साथ जश्न मनाया. गोविंदा इस दौरान सड़क पर ही चॉकलेट केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए वहीं बर्थडे बॉय को उनकी पत्नी सुनीता ने केक खिलाती भी नजर आईं. इस दौरान गोविंदा गरीब बच्चों के साथ भी हाथ मिलाते हुए दिखाई दी. गोविंदा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तबातोड़ वायरल हो रही हैं. फैंस एक्टर के जन्मदिन पर खूब प्यार लूटा रहें हैं संग ही तस्वीरों पर भी तेज़ी से प्रत्रिक्रिया आ रही हैं।

यह भी पढ़ें – http://Sexually Assault: गुरुग्राम में हैवानियत की हद पार, रिश्तेदारों को फंसाने के लिए मां ने बेटी का किया यौन उत्पीड़न!

Advertisement