Govida Dance: पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार वर्षा सोलंकी इन दिनों डांस दीवाने 4 में नजर आ रही हैं. टीवी पर आने वाले इस शो में वर्षा अपने डांस और अपनी कॉमेडी से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. वर्षा सोलंकी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल तेजी से वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में वह गोविंदा के गाने ‘नीचे फूलों की दुकान’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. तेजी से वायरल होने वाले इस वीडियो में आप गोविंदा को भी वर्षा का डांस एन्जॉय करते हुए देख सकते हैं. जज की कुर्सी पर गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता भीबैठी हुई हैं.
वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जैसे ही वर्षा डांस करना शुरू करती हैं, गोविंदा वर्षा को एकटक देखते ही रह जाते हैं. वर्षा अपने इस डांस में गोविंदा के जैसे हाव-भाव और उनके डांस को नकल करती हैं जिसको देख कर उनकी पत्नी सुनीता भी खूब ठहाके लगा-लगा कर हंसती हैं.
वर्षा के इस वायरल वीडियो पर लोगों के भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है,’लेडी वर्जन ऑफ गोविंदा’. दूसरे यूजर ने लिखा है,’टैलेंट है भैया’. एक और यूजर लिखते हैं, ‘इनको देख कर खुशी और खुशी महसूस होती है’
आपको बताते चलें कि वर्षा सोलंकी एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया इन्फलुएंसर होने का साथ ही वर्षा वीडियो क्रिएटर भी हैं, जो अपने कॉमेडी कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. वह अपने पति से अलग हो चुकी हैं और आज अपनी 10 साल की बेटी पिंकी के साथ रहती हैं. उनको को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है और अब डांस दीवाने 4 में भी वे जमकर धमाल मचा रही हैं
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…