नई दिल्ली: गूगल ने आज 14 फरवरी 2024 यानी वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर एक ऐनिमेटेड डूडल बनाया है. बता दें कि आज दुनियाभर में वैलेंटाइन्स डे मनाया जा रहा है और गूगल ने भी इस अवसर पर शानदार डूडल बनाकर इस प्यार के दिन को याद किया है. दरअसल आज वैलेंटाइन डे है और साथ में एक गेम भी प्रेजेंट किया है. हालांकि गूगल हर साल वैलेंटाइन के मौके पर गूगल-डूडल एक नया गेम पेश करता है.
बता दें कि वैलेंटाइन डे 2024 के अवसर पर केमिस्ट्री के एटॉमिक बॉन्ड को लेकर एक गेम भी पेश किया गया है. ये एक गेम के साथ-साथ क्विज की तरह भी काम करता है. हालांकि गूगल-डूडल पर होम पेज पर फिलहाल 2 एटॉमिक बॉन्ड ‘Cu Pd’ दिख रहा है जो कि एक कॉपर पैलेडियम है. इसके साथ ही इन एटॉम के एटॉमिक नंबर भी पेश किये गए हैं.
आप चाहें तो इस क्विज में भाग लेकर इस एटॉमिक बॉन्ड को बदल भी सकते हैं. हालांकि गूगल ने 2012 में वैलेंटाइन डे के अवसर पर पहली बार इस क्विज की शुरुआत की थी, और गूगल के अनुसार वैलेंटाइन के दिन डूडल गेम का एक दिलचस्प और इंटरैक्टिव प्रेम कहानी भी है. बता दें कि गूगल ने इस क्विज में उन 2 एटॉम को शामिल किया गया है जो एक विपरित आकर्षण वाले हैं, और इस क्विज में व्यक्तित्व से जुड़े सारे सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही इस गेम की शुरुआत आप किसी एक एटॉम के साथ भी कर सकते हैं.
Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी क्यों मनाते हैं,जानें इसका धार्मिक और पर्यावरणीय महत्व
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…