Valentine’s Day 2024: गूगल ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर बनाया खास डूडल

नई दिल्ली: गूगल ने आज 14 फरवरी 2024 यानी वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर एक ऐनिमेटेड डूडल बनाया है. बता दें कि आज दुनियाभर में वैलेंटाइन्स डे मनाया जा रहा है और गूगल ने भी इस अवसर पर शानदार डूडल बनाकर इस प्यार के दिन को याद किया है. दरअसल आज वैलेंटाइन डे है और […]

Advertisement
Valentine’s Day 2024: गूगल ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर बनाया खास डूडल

Shiwani Mishra

  • February 14, 2024 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: गूगल ने आज 14 फरवरी 2024 यानी वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर एक ऐनिमेटेड डूडल बनाया है. बता दें कि आज दुनियाभर में वैलेंटाइन्स डे मनाया जा रहा है और गूगल ने भी इस अवसर पर शानदार डूडल बनाकर इस प्यार के दिन को याद किया है. दरअसल आज वैलेंटाइन डे है और साथ में एक गेम भी प्रेजेंट किया है. हालांकि गूगल हर साल वैलेंटाइन के मौके पर गूगल-डूडल एक नया गेम पेश करता है.

गूगल ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर बनाया

Valentine Day 2024 Google Doodle Celebrates February 14 With Cu Pd  Chemistry - Amar Ujala Hindi News Live - Valentine's Day 2024:वैलेंटलाइन डे  के मौके पर गूगल ने बनाया यह खास डूडल

Valentine’s Day 2024

बता दें कि वैलेंटाइन डे 2024 के अवसर पर केमिस्ट्री के एटॉमिक बॉन्ड को लेकर एक गेम भी पेश किया गया है. ये एक गेम के साथ-साथ क्विज की तरह भी काम करता है. हालांकि गूगल-डूडल पर होम पेज पर फिलहाल 2 एटॉमिक बॉन्ड ‘Cu Pd’ दिख रहा है जो कि एक कॉपर पैलेडियम है. इसके साथ ही इन एटॉम के एटॉमिक नंबर भी पेश किये गए हैं.

आप चाहें तो इस क्विज में भाग लेकर इस एटॉमिक बॉन्ड को बदल भी सकते हैं. हालांकि गूगल ने 2012 में वैलेंटाइन डे के अवसर पर पहली बार इस क्विज की शुरुआत की थी, और गूगल के अनुसार वैलेंटाइन के दिन डूडल गेम का एक दिलचस्प और इंटरैक्टिव प्रेम कहानी भी है. बता दें कि गूगल ने इस क्विज में उन 2 एटॉम को शामिल किया गया है जो एक विपरित आकर्षण वाले हैं, और इस क्विज में व्यक्तित्व से जुड़े सारे सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही इस गेम की शुरुआत आप किसी एक एटॉम के साथ भी कर सकते हैं.

Basant Panchami 2024: वसंत पंचमी क्यों मनाते हैं,जानें इसका धार्मिक और पर्यावरणीय महत्व

Advertisement