श्रीदेवी की मौत पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक, इस तरह से अभिनेत्री को याद कर दी श्रद्धांजलि

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने बोनी कपूर के ओपन लेटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'सदमा में श्रीदेवी प्रदर्शन मुझे सबसे ज्यादा पसंद था और मेरे परिवार के साथ श्रीदेवी को देखने की विशेष यादें थीं. हममें से बहुत लोगों के लिए वो प्रेरणा थीं. आपके दुखद नुकसान के लिए बहुत दुःख है. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

Advertisement
श्रीदेवी की मौत पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक, इस तरह से अभिनेत्री को याद कर दी श्रद्धांजलि

Aanchal Pandey

  • March 3, 2018 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के सदमें से उनके फैंस और बॉलीवुड स्टार्स अभी तक बाहर नहीं निकल पाए हैं. मुंबई में उनकी अंतिम विदाई के दौरान भी लाखों लोग उमड़ पड़े. स्टार अदाकारा के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि देते हुए अपनी भावनाएं जाहिर कीं.  अब इसी कढ़ी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारत की पहली महिला सुपरस्टार को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

सुंदर पिचाई ने बोनी कपूर के ओपन लेटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘सदमा में श्रीदेवी प्रदर्शन मुझे सबसे ज्यादा पसंद था और मेरे परिवार के साथ श्रीदेवी को देखने की विशेष यादें थीं. हममें से बहुत लोगों के लिए वो प्रेरणा थीं. आपके दुखद नुकसान के लिए बहुत दुःख है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

गौरतल है कि श्रीदेवी दुबई में एक शादी का फंक्शन अटेंड करने गई वहीं 24 फरवरी को बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई. श्रीदेवी के फोरंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा थी. दुबई में तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 27 फरवरी को उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया गया और 28 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान से साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. श्रीदेवी की अंतिम विदाई पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंचीं वहीं श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए मुंबई की सड़कों पर उनके फैंस का हुजुम देखने को मिला. 

जाह्नवी कपूर ने अपने 21वें जन्मदिन पर मॉम श्रीदेवी को याद कर लिखा भावुक लेटर, पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

जीरो के सेट पर सोते हुए नजर आए शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और टीम के बाकी सदस्य हुए परेशान

https://www.youtube.com/watch?v=ptwita9zf9s&t=347s

https://www.youtube.com/watch?v=yi1ESTmS3CI

 

 

 

 

Tags

Advertisement