Advertisement

TMKOC : खत्म हुआ इंतज़ार, जल्द आने वाली हैं Mrs Popatlal

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है. ये शो आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है, अब तारक मेहता के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, शो में अब पोपटलाल की दुल्हनिया की एंट्री होने वाली हैं. जी हाँ, अब शो में पोपटलाल की […]

Advertisement
TMKOC : खत्म हुआ इंतज़ार, जल्द आने वाली हैं Mrs Popatlal
  • September 16, 2022 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है. ये शो आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है, अब तारक मेहता के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, शो में अब पोपटलाल की दुल्हनिया की एंट्री होने वाली हैं. जी हाँ, अब शो में पोपटलाल की शादी होने वाली है.

कब होगी पोपटलाल की शादी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स शो में एक और नए किरदार की एंट्री की प्लानिंग कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो की स्टारकास्ट ने सचिन श्रॉफ शो में बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया है. बापूजी नए तारक मेहता के काम की तारीफ कर रहे हैं, इसपर पोपटलाल बोलते हैं- अभी जैसे असित मोदी भाई ने आपसे कहा कि नए नए किरदार शो में आने वाले हैं तो उसमें सबसे अहम है मिसेज़ पोपटलाल, वो भी बहुत ही जल्द आने वाली हैं, अब पोपटलाल के इस स्टेटमेंट से तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द शो में मिसेज़ पोपटलाल आने वाली है.

कब आएंगी दया बेन ?

बीते पांच सालों से दया बेन शो से नदारद हैं, जब से दिशा वाकानी मैटरनिटी लीव पर गई हैं तब से दया बेन की शो में एंट्री नहीं हुई है. फैंस जेठालाल और दया बेन की केमिस्ट्री को बहुत मिस कर रहे हैं और यही वजह है कि मेहता साहब की वापसी के बाद फैंस दया बेन के आने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं और अब मेकर्स ने ही दयाबेन की वापसी का मन बना लिया है. खबर है कि दया बेन के रोल के लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं.

दया बेन की वापसी पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा- ”दया भाभी के कैरेक्टर की वापसी तो एक कभी ना खत्म होने वाली बहस जैसी हो गई है. दया भाभी का कैरेक्टर ऐसा है कि शो के फैंस आज भी उन्हें याद कर रहे हैं, दया बेन को गए लगभग पांच साल हो चुके हैं, लेकिन लोग आज भी उनके बारे में बात करते हैं और उन्हें याद करते हैं. दिशा वकानी की कमी हर किसी को खलती हैं यहाँ तक कि मुझे भी उनकी कमी खलती है. मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूँ, मैंने उनका बहुत बेसब्री से पूरे कोरोना काल में वेट किया और आज भी करता हूं. हम एक चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं कि वो कहे कि मैं वापस आ रही हूं और हमें नई दया बेन को न लाना पड़ें.”

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Advertisement