मुंबई: रश्मिका को 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ में उनके दमदार किरदार के लिए खूब सराहा जाता है। इस फिल्म के बाद उन्होंने टॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बनाई है। इन दिनों वो अपनी फिल्म गुड बाय को लेकर खूब सुर्खियों में है। बीते दिन उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था। वहीं आज इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है।
2 मिनट 59 सेकंड का ये ट्रेलर पूरी तरह से आपको खुद से कनेक्ट कर लेगा। क्योंकि शुरुआत से लेकर अंत तक आपको इस ट्रेलर में फैमिली वाइब्स फील होगी । अमिताभ बच्चन की पंचिंग लाइंस जहां दिल को छू लेती है, तो वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की बेटी का किरदार निभा रही रश्मिका मंदाना का दुख भरी परिस्थिति में भी कूल अंदाज देखने को मिल रहा है। अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के बीच ट्रेलर में खूब नोक-झोंक नजर आई तो वहीं नीना गुप्ता की कॉमेडी और अमिताभ बच्चन के साथ उनका रोमांटिक अंदाज आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा। इस पूरे ट्रेलर में फैमिली ड्रामा से लेकर कॉमेडी और इमोशंस हर चीज ऑडियंस को देखने को मिलेगी।
डॉ मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर को फैंस लंबे समय से स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आने वाली है। हमेशा अपने फैंस को सरप्राइज करने वाले सुनील ग्रोवर ने ‘गुडबाय’ के ट्रेलर में भी अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। इस ट्रेलर में सुनील ग्रोवर बाबा की भगवा वेशभूषा में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन, रश्मिका, नीना गुप्ता और सुनील ग्रोवर स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
फैंस अमिताभ और रश्मिका को साथ में खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ और रश्मिका के अलावा नीना गुप्ता भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के जरिए नीना पहली बार अमिताभ के अपोजिट दिखेंगी। इस पोस्ट को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में अमिताभ, रश्मिका के पिता का किरदार निभा रहे हैं। वहीं नीना गुप्ता उनकी मां का किरदार प्ले कर सकती है। इस फिल्म से ही रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है।
अमिताभ बच्चन ने फिल्म के इस पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, ‘परिवार का साथ सबसे खास होता है। जब कोई नहीं होता पास, तब भी साथ रहता है इनका एहसास। गुड बाय 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बिग बी के इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक पारिवारिक फिल्म है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…