मुंबई: Goodbye review: आज यानी 7 अक्टूबर को रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुडबाय’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उनकी डेब्यू फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रश्मिका बिग बी की बेटी का किरदार निभा रही हैं। नीना गुप्ता की कॉमेडी और अमिताभ बच्चन के साथ […]
मुंबई: Goodbye review: आज यानी 7 अक्टूबर को रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुडबाय’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उनकी डेब्यू फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रश्मिका बिग बी की बेटी का किरदार निभा रही हैं। नीना गुप्ता की कॉमेडी और अमिताभ बच्चन के साथ उनका रोमांटिक अंदाज आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा। इस पूरे ट्रेलर में फैमिली ड्रामा से लेकर कॉमेडी और इमोशंस हर चीज ऑडियंस को देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म ?
गायत्री भल्ला (नीना गुप्ता) का अचानक एक दिन निधन हो जाता है। वो घर की मुखिया होती है। गायत्री का परिवार और उनके पति हरीश भल्ला (अमिताभ बच्चन) श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे होते हैं। वहीं उनके पड़ोसी महिलाएं यह सोचने में व्यस्त होती हैं कि वो गायत्री की याद में जो व्हाट्सएप ग्रुप बना रही हैं उस ग्रुप का नाम क्या रखें। फिर उन्हें ‘गॉन गायत्री गॉन‘, ‘लोनली हरीश जी‘, ‘हरीश जी नीड्स अस‘ इस तरह के नामों का विचार बनाते हैं। फिर उनके मन में एक और नाम आता है ‘चंडीगढ़ बबली‘ क्योंकि गायत्री ने उनके ग्रुप को इसी नाम से पुकारा था। इस फिल्म को फैमिली ड्रामा ना कहकर फ्यूनरल ड्रामा कहना बेहतर होगा। निर्देशक इस फिल्म के जरिए बहुत कुछ बताने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बहुत कुछ अधूरा रह गया।
फिल्म का पहला हिस्सा बहुत धीरे से चल रहा होता है। फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत धीमे है। पहले पार्ट में निर्देशक कंफ्यूज लगते है। आखिर वो फिल्म में क्या दिखाना चाहते हैं। क्या यह परिवार के उधेड़बुन की कहानी है या एक बेटी की कहानी है जो पुराने और रूढ़िवादी रीति-रिवाजों पर विश्वाश नहीं रखती। दुर्भाग्य से फिल्म इन सभी सवालों का सटीक उत्तर देने में असफल है। इसी विषय पर पिछले साल फिल्म ‘राम प्रसाद की तेहरवी‘ और ‘पगलैट‘ जैसी फ़िल्में रिलीज हुई थी।
फिल्म में रश्मिका मंदाना ने बेहद ही अच्छे से अपने किरदार को निभाया है। अमिताभ बच्चन हर एक सीन को पूरी ईमानतारी और विश्वास के साथ अदा करते हैं। पवैल, साहिल और एली ने अपना रोल जबरदस्त किया है। नीना गुप्ता का फ्लैशबैक सीक्वेंस फिल्म को नया मोड़ देती है। स्क्रीन पर उनकी केमेस्ट्री अमिताभ बच्चन के साथ खूब जच रही है। और हां फिल्म में सुनील ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं जो पंडित का किरदार निभा रहे हैं।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद