नई दिल्ली : बॉलीवुड! अपने शानदार कलाकारों से जानी जाने वाली इंडस्ट्री. बी टाउन दुनिया की सबसे बड़ी और विकसित फ़िल्म इंडस्ट्री है लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें बहुत बड़े बदलाव आए हैं. अब दर्शक अपना फोकस ना सिर्फ मेन कलाकारों बल्कि साइड अभिनेताओं पर भी रखते हैं. जनता आज के समय में लुक्स […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड! अपने शानदार कलाकारों से जानी जाने वाली इंडस्ट्री. बी टाउन दुनिया की सबसे बड़ी और विकसित फ़िल्म इंडस्ट्री है लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें बहुत बड़े बदलाव आए हैं. अब दर्शक अपना फोकस ना सिर्फ मेन कलाकारों बल्कि साइड अभिनेताओं पर भी रखते हैं. जनता आज के समय में लुक्स से ज़्यादा टैलेंट के पीछे भागने लगी है. हालांकि बॉलीवुड को अभी भी नेपोटिज़्म जैसे मुद्दों से निपटने में समय लगेगा.
इस बात में तो कोई दो राय ही नहीं है कि ऋतिक कितने बढियाँ अभिनेता हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आज तक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. अब चाहे बात उनके डांस की हो या चाहे बात उनकी फिल्म चॉइस की वह कभी भी पीछे नहीं हटे.
फरहान अख्तर एक सच्चे अभिनेता हैं. आपने उनकी ज़्यादातर फ़िल्में नहीं देखी होंगी, लेकिन वह जो भी किरदार निभाते हैं, उस किरदार को बखूबी अपनाते हैं.
आपको इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होगा कि रणबीर कपूर एक अच्छे अभिनेता हैं. तमाशा, रॉकस्टार जैसी शानदार फिल्में इसकी गवाह हैं. वह भी नेपोटिज़्म का एक अच्छा उत्पाद हैं.
आलिया भट्ट की एक्टिंग को लेकर आपको को शंका तो होगी ही नहीं. उनके किरदारों में जितनी वरियता है उसे देखते हुए ये बात भी साफ़ है कि वह किसी किरदार को निभाने से डरती नहीं हैं. उन्होंने डिअर ज़िन्दगी, राज़ी, गली बॉय, गंगूबाई जैसी फिल्मों में अपना बेहतरीन किरदार दिखाया है.
हालांकि रणवीर सिंह फुल नेपोटिज़्म प्रोडक्ट नहीं हैं पर एक सेमि प्रोडक्ट होने के बाद वह भी इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता हैं. उन्होंने भी इंडस्ट्री को कई अच्छी फिल्में दी है.
शहीद कपूर को लेकर भी शायद ही कोई फैन होगा जिसने उन्हें उनकी एक्टिंग को नकारा है. समय के साथ-साथ शहीद के किरदारों और उनकी स्किल्स में अच्छा बदलाव देखने को मिला है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया