बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार, करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट 27 दिसंबर बताई है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में , दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे. अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इस फिल्म में भी दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
गुड न्यूज का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. राज मेहता इस फिल्म से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. वहीं करण जौहर के अलावा अक्षय कुमार भी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अक्षय कुमार एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर हैं. इस फिल्म में उनका कॉमेडी अंदाज भी देखने को मिलेगा. केसरी की अपार सफलता के बाद अक्षय कुमार की ये अगली फिल्म होगी.
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की इस फिल्म को भी करण जौहर ने ही प्रोड्यूस किया था, फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं. अब फैस को इंतजार है करीना और अक्षय की फिल्म गुड न्यूज का. फिल्म के सेट के दोनों की कई फोटो लीक हो चुकी हैं.
बता दें करीना कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. फिल्म बेवफा, कंबख्त इश्क, ऐतराज, टशन और गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों में इनकी जोड़ी ने धमाल किया था. वहीं अब दोनों की गुडन्यूज में भी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
करीना कपूर जल्द ही अपनी अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम और फिर करण जौहर की फिल्म तख्त की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं अक्षय कुमार गुड न्यूज के अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगे.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…