मुंबई. बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आज कल अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म तो सिनेमाघरों में धमाल मचा ही रही है लेकिन सलमान खान के इंटरव्यू भी वायरल हो रहे हैं. सलमान खान बीते रात कलर्स चैनल के कॉमेडी शो में पहुंचे. जहां सलमान खान ने शादी न करने की वजह भी बतायी. टॉक शो एंटरटेनमेंट की नाइट सलमान खान ने ये भी बताया कि वो करवाचौथ की रात क्या स्पेशल व्यवहार करते हैं.
टॉक शो में कॉमेडियिन मलिष्का, बलराज और रघुराम ने सलमान खान से कई राज उगलवाए. सलमान खान ने मलिष्का के पूछे जाने पर जवाब दिया कि उनकी जिंदगी का सबसे शर्मिंदा करने वाला पल कौन सा था. तब सलमान खान ने बताया कि एक अवॉर्ड शो में उन्हें बताया गया था कि उन्हें मैंने प्यार किया फिल्म के लिये बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड मिलने वाला है. जैसे ही अवार्ड का एनाउंस होने लगा तो मैं अपनी सीट से खड़ा हो गया लेकिन घोषणा करने वाले ने कहा अवॉर्ड गोज टू जैकी श्रॉफ.
इसी तरह सलमान खान ने बताया कि वो आज तक कुवांरे क्यों हैं. सलमान खान ने शो में कहा कि जिस लड़की से मैं प्यार करता था और जो मुझे मिली मैं उसकी जिंदगी खराब नहीं करना चाहता था. जस्ट इसके बाद ही शो के कॉमेडियन ने करवाचौथ पर सवाल किया. सलमान खान से पूछा गया कि वो करवाचौथ वाले दिन क्या करते हैं तो उन्होंने कहा- मैं हंसता और रोता हूं. इस जवाब के बाद सभी हंसी के मारे लोट-पोट हो गये. क्योंकि उन्होंने बहुत ही मजाक के लहजे में ये जवाब दिया था. बता दें सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के चलते इस शो में आए थे.
गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के घर बेटे ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर नाम के साथ सुनाई खुशखबरी
ऐसे मनाएंगे सलमान खान अपना 52वां बर्थडे, शामिल हो सकते हैं ये सेलेब्स !
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…