नई दिल्ली: बच्चे हो चाहें बड़े मार्वल फैंस की लिस्ट में हर किसी का नाम शुमार है. इसी बीच मार्वल फैंस के लिए मार्वल स्टूडियो ने भारतीय दर्शकों के लिए बहुत बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है. बता दें, दर्शक लम्बे वक़्त से फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन यह इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है.
अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की मच अवेटेड फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. मार्वल स्टूडियो इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में मार्वल स्टूडियो की जानकारी देते हुए यह ऐलान कर दिया है कि फ़िल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फैंस अपनी टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. पोस्ट शेयर करते हुए मार्वल इंडिया कैप्शन में लिखा है “अपने चिमीचांगस को पकड़ो! एडवांस टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है”.
फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है। फिल्म हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं फिल्म से कयास लगाई जा रही है कि एडवांस बुक के बाद फिल्म रिलीज के पहले सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है। हालांकि ऐसा होता है या नहीं वो तो 26 जुलाई को ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: जस्टिन बीबर ने जावेद जाफरी की बेटी अलाविया को स्टेज पर गले से लगाया
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…