नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर आजकल कपिल शर्मा खासा बिजी चल रहे हैं. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सोमवार को इंडिया न्यूज को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई बड़े खुलासे किये. कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद पर भी सफाई दी. इंडिया न्यूज के चीफ इन एडिटर दीपक चौरसिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपने शो की वापसी पर भी खुलासा किया. कपिल शर्मा ने अपने शो की वापसी को लेकर कहा कि फिल्म फिरंगी की रिलीज से फ्री होने के बाद मैं शो पर फोकस करूंगा.
जी हां, शर्मा के फैंस के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. कपिल ने इंडिया न्यूज को दिए इंटरव्यू में रिवील किया है कि वो जल्द ही कपिल शर्मा शो से वापसी करेंगे. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वो अभी फिल्म को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं, जिसकी वजह से शो पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन वो 1 दिसंबर को फिल्म फिरंगी की रिलीज के बाद फ्री होकर अपने शो पर फोकस करेंगे और जल्द दर्शको के सामने शो लेकर हाजिर होंगे.
चीफ इन एडिटर दीपक चौरसिया के पूछने पर कपिल शर्मा ने सोनी चैनल की तारीफ करते हुए कहा कि सोनी ने मुझे नहीं हटाया, वो नहीं चाहते थे कि शो बंद हो. सोनी ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है. शो बंद करना मेरा खुद का फैसला था. फिल्म रिलीज के बाद मेरे पास शो के अलावा कोई काम नहीं होगा तो मैं फिर से शो पर काम करूंगा. इसके आगे कहते हुए कपिल ने कहा कि सोनी के साथ ही फिर से शो शुरू करूंगा. मुझे लोगों को हंसाना आता है तो हंसाऊगा. सुनील ग्रोवर साथ आते हैं तो बहुत अच्छा होता है. मेरा उनसे कोई कॉम्पीटिशन नहीं.
फिल्म फिरंगी के टाइटल पर कपिल शर्मा ने कहा- भले नाम फिरंगी हो लेकिन कहानी फुल देसी है
सुनील ग्रोवर से विवाद पर बोले फिरंगी कपिल, आज भी चाहता हूं कि सुनील साथ आ जाएं
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…