Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुशखबरी: उर्मिला मातोंडकर के घर आया नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी

खुशखबरी: उर्मिला मातोंडकर के घर आया नन्हा मेहमान, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी

बॉलीवुड की 'छम्मा छम्मा' उर्मिला मातोंडकर अचानक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल उर्मिला मातोंडकर के घर नया नन्हा मेहमान आया है, जिसके लिए उर्मिला मातोंडकर बेहद खुश हैं. इतना ही नहीं उर्मिला ने इस नए नन्हें मेहमान के बारे में इंस्टाग्राम पर अपनी फैन्स के साथ खुशी जाहिर करते हुए इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें कि 1995 में आई फिल्म रंगीला ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचना बना ली. 1997 में आई फिल्म जुदाई, 1998 में सत्या में उर्मिला की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई. मातोंडकरर  एक्ट्रेस के रूप में पहली बार 1991 में फिल्म ‘नर्सिम्हा’ में नजर आई थीं.

Advertisement
उर्मिला मातोंडकर
  • February 3, 2018 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की छम्मा छम्मा उर्मिला मातोंडकर अचानक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. उर्मिला मातोंडकरके लिए आज बहुत बड़ा और खुशी का दिन है. दरअसल उर्मिला मातोंडकर के घर नया नन्हा मेहमान आया है, जिसके लिए उर्मिला मातोंडकर बेहद खुश हैं. इतना ही नहीं उर्मिला ने इस नए नन्हें मेहमान के बारे में इंस्टाग्राम पर अपनी फैन्स के साथ खुशी जाहिर करते हुए इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है. आप भी उर्मिला मातोंडकर के घर आए इस नन्हें मेहमान के बारे में जानने के लिए काफी उतावले हो रहे होंगे, तो चलिए अब हम आपको बता ही देते हैं कि आखिर कौन है उर्मिला मातोंडकर का ये नन्हा मेहमान…

दरअसल, उर्मिला मातोंडकर का ये नया नन्हा मेहमान और कोई नहीं बल्कि उनका नया पप्पी है. जी हां. उर्मिला मातोंडकर एक नया पप्पी यानि कुत्ते का बच्चा अपने घर लेकर आई हैं. उनके इस नए पप्पी का नाम है रोमियो… उर्मिला मातोंडकर रोमिया को घर लाकर बेहद खुश हैं. वहीं उर्मिला मातोंडकर ने फैन्स के साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में उर्मिला मातोंडकर अपने घर नए मेहमान आने के बारे में जानकारी देती हुई नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Beurr6hho_e/?hl=en&taken-by=urmilamatondkarofficial

https://www.instagram.com/p/Beux6xNBOkh/?hl=en&taken-by=urmilamatondkarofficial

उर्मिला मातोंडकर ने इस वीडियो को शेयर करने के कुछ ही देर बाद एक फोटो भी पोस्ट की. इस फोटो में उर्मिला मातोंडकर अपने पप्पी रोमियो के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि उर्मिला उसके बाद 1995 में आई फिल्म रंगीला ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचना बना ली. 1997 में आई फिल्म जुदाई, 1998 में सत्या में उर्मिला की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई. मातोंडकर  एक्ट्रेस के रूप में पहली बार 1991 में फिल्म ‘नर्सिम्हा’ में नजर आईं.  3 मार्च 2016 को उर्मिला ने गुपचुप तरीके से उम्र में 9 साल छोटे बिजनेस मैन मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी कर ली थी.

करणी सेना ने पद्मावत के खिलाफ विरोध वापस लेने की खबर को बताया फर्जी, ट्विटर पर दी ये सफाई…

Race 3 के सेट से रेमो डीसूजा ने शेयर की सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की पहली तस्वीर

 

Tags

Advertisement