Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ashutosh Rana: आशुतोष राणा ने गुरु के मशवरे से अभिनय की दुनिया में रखा था कदम, विलेन बन ऐसे हासिल की कामयाबी

Ashutosh Rana: आशुतोष राणा ने गुरु के मशवरे से अभिनय की दुनिया में रखा था कदम, विलेन बन ऐसे हासिल की कामयाबी

मुंबई: बॉलीवुड में अच्छी सूरत और फिट बॉडी अभिनेताओं के लिए जरूरी मानी जाती हैं. हालांकि हमारे पास कुछ ऐसे सितारे भी हैं. जिन्होंने इन सभी प्रक्रियाओ को तोड़ते हुए अपनी अदाकारी दिखाकर सीनियर कलाकारों का दर्जा और मान सम्मान हासिल किया है. इन्हीं कुछ कलाकारों में आशुतोष राणा का नाम भी सम्मिलित है. बता […]

Advertisement
Ashutosh Rana: आशुतोष राणा ने गुरु के मशवरे से अभिनय की दुनिया में रखा था कदम, विलेन बन ऐसे हासिल की कामयाबी
  • November 10, 2023 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड में अच्छी सूरत और फिट बॉडी अभिनेताओं के लिए जरूरी मानी जाती हैं. हालांकि हमारे पास कुछ ऐसे सितारे भी हैं. जिन्होंने इन सभी प्रक्रियाओ को तोड़ते हुए अपनी अदाकारी दिखाकर सीनियर कलाकारों का दर्जा और मान सम्मान हासिल किया है. इन्हीं कुछ कलाकारों में आशुतोष राणा का नाम भी सम्मिलित है. बता दें कि आशुतोष राणा अपने निभाए भूमिका में कुछ इस तरह घुस जाते हैं कि स्क्रीन पर उनका अभिनय तालियां बजाने लायक हमेशा होता है. तो आज अभिनेता के जन्मदिन के इस खास अवसर पर हम आपको उनकी किस्से के बारे में बताते है…..

अभिनय की दुनिया में हुए तब्दील

गांव से मुंबई तक का परेशानी का सफर तय करने वाले आशुतोष राणा ने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी पहचान बनाई है. जिसे मिटा पाना बहुत मुश्किल है. बता दें कि अभिनेता ने नाम बनाने के साथ ही पैसा भी बहुत कमाया है. मीडिया ख़बरों के मुताबिक अभिनेता आशुतोष राणा की नेटवर्थ लगभग 46 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. दरअसल फिल्मों के साथ-साथ आशुतोष विज्ञापनों से भी खूब पैसा कमाते हैं. इतना ही नहीं वो एक लेखक और कवि भी हैं. अभिनेता आशुतोष राणा के पास मुंबई में एक आलिशान घर होने के साथ पैतृक गांव में भी एक शानदार घर है, और उनके पास कार कलेक्शन की बात करें तो पजेरो, बीएमडब्लू एक्स वन जैसी कई कार हैं.

Madhya Pradesh Gadarwara Ashutosh Rana Wanted To Become A Lawyer Know  Interesting Stories Of His Life On His Birthday | Ashutosh Rana Birthday:  वकील बनते-बनते एक्टर बन गए मध्य प्रदेश के छोटे

एक्टिंग का नशा चढ़ा

बता दें कि उनके सिर पर एक्टिंग का नशा कुछ इस कदर चढ़ा हुआ था कि वो गली-गली घूमकर नाटक का आयोजन किया करते थे. हालांकि वो बचपन में गांव में होने वाली रामलीला में रावण का किरदार भी निभाते थे. दरअसल उनका रावण का रूप लोगों को इस कदर भाता था कि वो हर साल उन्हें ही उस किरदार में देखना पसंद करते थे. हालांकि अभिनेता आशुतोष राणा ने कभी नहीं सोचा था कि वो बॉलीवुड में अपना कदम इस प्रकार रखेंगे. अभिनेता की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अभिनेत्री रेणुका शहाणे से शादी की थी, और दोनों की लव स्टोरी बहुत फिल्मी है. ख़बरों कि माने तो अभिनेता और अभिनेत्री को फोन पर कविताएं सुनाया करते थे.

Leo: दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ जानें कब ओटीटी पर होगी रिलीज

Advertisement