Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Golmaal team on Ranveer Singh Simmba set: रोहित शेट्टी की सिंबा के सेट पर रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ गोलमाल टीम ने किया डांस

Golmaal team on Ranveer Singh Simmba set: रोहित शेट्टी की सिंबा के सेट पर रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ गोलमाल टीम ने किया डांस

Golmaal team on Ranveer Singh Simmba set: रोहिट शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा में गोलमाल टीम अजय देवगन तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े कैमियो करते नजर आएंगे. तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े ने सिंबा की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बीच सिंबा के सेट से रणवीर सिंह ने गोलमाल टीम के साथ मस्ती करती हुई फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
Golmaal team on Ranveer Singh Simmba set
  • October 31, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपकमिंग फिल्म सिंबा को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच रोहित शेट्टी के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म सिंबा के सेट पर रणवीर सिंह के साथ गोलमाल की टीम धमाल मचाती नजर आई है. दरअसल, फिल्म शेट्टी की गोलमाल टीम यानि तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े ने सिंबा की शूटिंग शुरू कर दी है. रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा के सेट पर तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े की यह फोटो शूटिंग के दौरान की ही है. बता दें कि सिंबा में गोलमाल टीम अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े कैमियो करते दिखेंगे.

रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर पेज एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रणवीर सिंह, सारा अली खान, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े फिल्म गोलमाल का सिग्चेर स्टेप करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा है-Everything’s gone a bit #Golmaal. इसके कुछ देर बाद ही रणवीर ने सिंबा के सेट से एक फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में सिंबा स्टार रणवीर सिंह, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े और रोहित शेट्टी के साथ पोज देते दिख रहे हैं.

बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों सिंबा की शूटिंग में व्यस्त हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबर यह भी है कि रणवीर सिंह शादी को लेकर 3 हफ्ते का लंबा ब्रेक ले सकते हैं.

Golmaal team on Ranveer Singh Simmba set: सिंबा के सेट पर हुआ गोलमाल, तुषार कपूर, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयश तलपड़े के साथ मस्ती करते दिखे रणवीर सिंह

Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput Kedarnath Teaser: केदारनाथ के टीजर रिलीज पर एक्साइटेड नजर आईं सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर कर जताई खुशी

 

 

Tags

Advertisement