Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोल्डी बहल ने कैंसर से जंग लड़ रहीं पत्नी सोनाली बेंद्रे की सेहत का दिया अपडेट

गोल्डी बहल ने कैंसर से जंग लड़ रहीं पत्नी सोनाली बेंद्रे की सेहत का दिया अपडेट

सोनाली बेंद्रे उधर विदेश में कैंसर का इलाज करा रही हैं तो यहां उनके फैंस उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहे हैं. इसी बीच सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने सोनाली की सेहत की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि सोनाली की सेहत स्थिर है और वो पूरी गंभीरता के साथ अपना इलाज करा रही हैं.

Advertisement
sonali bendre cancer update
  • August 3, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाली बेंद्रे इन दिनों विदेश में कैंसर का इलाज करा रही हैं. पिछले महीनें उन्होंने ट्वीट कर फैंस से लेकर बॉलीवुड के अपने साथियों को चौंका दिया था कि वो हाई ग्रेड कैंसर का शिकार हो गई हैं. सोनाली के पति गोल्डी इस समय उनके साथ ही हैं और इस मुश्किल घड़ी में सोनाली को पूरी हिम्मत दे रहे हैं. गोल्डी का एक लेटेस्ट ट्वीट आया है जिसमें उन्होंने सोनाली के सेहत को लेकर अपडेट दिया है. गोल्डी बहल का ये अपडेट सोनाली के फैंस को थोड़ी तसल्ली जरूर देगा. 

गोल्डी बहल ने अपने ट्वीट  में लिखा है, ‘सोनाली को प्यार और समर्थन देने के लिए शुक्रिया. वह स्थिर हैं और बिना किसी जटिलताओं के अपनी इलाज की प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन कर रही हैं. ये एक लंबी यात्रा है लेकिन हमने सकारात्मक शुरुआत की है. सोनाली बेंद्रे अपनी बीमारी का इलाज पूरी गंभीरता से करवा रही हैं.’ सोनाली के साथ उनके फैंस और बॉलीवुड के उनके साथियों का दुआएं हैं. सभी यही उम्मीद कर रहे हैं की सोनाली जल्द से जल्द कैंसर से जंग जीत कर वापस लौटेंगी और अपनी खूबसूरत मुस्कान एक बार फिल्म से इंडस्ट्री पर बिखेरेंगी. 

बता दें सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर की और उसके साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा जिसमें उन्होंने बताया था कि बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताना कितना मुश्किल था और जब उन्होंने इस बात को की जानकारी अपने बेटे को दी और कुछ ही मिनटों में उनका छोटा सा बेटे कितना मेच्योर हो गया इस परिवर्तन का जिक्र उन्होंने अपने उस मैसेज में किया. सोनाली को कैंसर ट्रीटमेंट के लिए अपने बालों की कुर्बानी देनी पड़ीं जिसका उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में वो काफी भावुक होती नजर आईं और उनके पति गोल्डी बहल उनको हौंसला देते दिखाई दिए. 

सोनाली बेंद्रे के प्यार में पागल थे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, करना चाहते थे किडनैप

सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर सुनते ही अक्षय कुमार तुंरत पहुंचे न्यूयॉर्क, अभिनेत्री से की मुलाकात

 

 

Tags

Advertisement