Golden Globes 2020 Live Streaming India Time: अमेरिका में आज 77वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 समारोह, भारत में कहां और कैसे देखें ऑनलाइन, देखें नॉमिनेशन लिस्ट और संभावित विनर्स के नाम

Golden Globes 2020 Live Streaming India Time: ऑस्कर के बाद हॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह गोल्डन ग्लोब 2020 की कुछ घंटों में शुरुआत होने वाली है. 77वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अमेरिका स्थित लॉस एंजिलिस शहर के बेवर्ली हिल्टन होटल में भारतीय समयानुसार 6 जनवरी सुबह 6 बजे देखा जा सकेगा. आप गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 भारत में Comedy Central India, Vh1 India और Colors Infinity जैसे चैनल्स पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने मोबाइल फोन्स पर भी इन टीवी ऐप्स के जरिये गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 देख सकते हैं. देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नॉमिनेशन लिस्ट और संभावित विनर्स के नाम.

Advertisement
Golden Globes 2020 Live Streaming India Time: अमेरिका में आज 77वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 समारोह, भारत में कहां और कैसे देखें ऑनलाइन, देखें नॉमिनेशन लिस्ट और संभावित विनर्स के नाम

Aanchal Pandey

  • January 5, 2020 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Golden Globes 2020 Live Streaming India Time: हॉलीवुड यानी विदेशी सिनेमा के साल 2020 के पहले अवॉर्ड शो का महज कुछ घंटों में आगाज होने वाला है. सिनेमा के क्षेत्र में ऑस्कर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह माने जाने वाला गोल्डन ग्लोब 2020 अवॉर्ड सेरेमनी आज अमेरिका स्थित लॉस एंजिलिस शहर के बेवर्ली हिल्टन होटल में कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह 2020 को भारत में भी देखा जा सकेगा. आप टीवी और मोबाइल ऐप पर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह 2020 देख सकते हैं. 5 जनवरी (भारत में 6 जनवरी) को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन होना है.

गोल्डन ग्लोब के साथ ही अवॉर्ड सीजन की शुरुआत हो जाएगी इसके बाद आने वाले दिनों में SAG Awards, BAFTA और Oscars 2020 का आयोजन अगले फरवरी तक होगा. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में इस बार फेमस डारेक्टर मार्टिन स्कॉर्सिज की फिल्म द आईरिशमैन, क्वेंटिन टैरेंटिनो की फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को 5-5 नॉमिनेशन मिले हैं. वहीं टॉड फिलिप्स की जोकर के भी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में जलवा बिखेरने की उम्मीद जताई गई हैं. वहीं योकिन फिनिक्स, क्रिश्चन बैले समेत कई पॉप्युलर एक्टर बेस्ट एक्टर कैटिगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 की रेस में शामिल हैं.

यहां बता दूं कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 का आयोजन हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन करा रहा है जिसे रिकी गरवेस होस्ट करने वाले हैं. फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के बेस्ट परफॉर्मेंस को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया जाता है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 के नॉमिनेशन की घोषणा की गई थी.

Also Read ये भी पढ़ें- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 नॉमिनेशन की घोषणा, नेटफ्लिक्स की फिल्म मैरिज स्टोरी, आईरिश मैन और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड, जोकर का जलवा

भारत में कहा और कैसे देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह 2020 (Golden Globe Awards 2020 Date and Time in India)
भारत में 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 समारोह को 6 जनवरी सुबह 6 बजे देखा जा सकेगा. आप गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 भारत में Comedy Central India, Vh1 India और Colors Infinity जैसे चैनल्स पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने मोबाइल फोन्स पर भी इन टीवी ऐप्स के जरिये गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 देख सकते हैं.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 में दिखेगा इन सितारों का जलवा और इनके हाथ सज सकता है जीत का सेहरा
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 में जिन टीवी और हॉलीलुड सिलेब्रिटीज के अवॉर्ड जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है, उनमें हैं- जेनिफर एनिस्टन, ब्रैड पिट, ओकिन फिनिक्स, स्कारलेट जोहानसन, लियोनार्दो डीकैप्रियो, टैरोन एगर्टन, अल पचीनो, मार्गट रॉबी. वहीं अवॉर्ड समारोह में जिन सिलेब्रिटीज पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी, वो हैं- क्रिश्चन बैले, क्रिस इवान्स, किट हैरिंगटन, सलमा हायेक, निक जोनास, जेनिफर लोपेज, रामी मलेक, जैसन मोमोआ, रीज वीदरस्पून, रॉबर्ट डी नीरो समेत कई अन्य.

https://www.youtube.com/watch?v=Sli0OxYOAEw

https://www.instagram.com/p/B66tF1WFC5B/

https://www.instagram.com/p/B6rEUH6H_yX/

Swara Bhaskar Trolled Over NRC Video: एनआरसी और CAA के मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने डॉक्यूमेंट्स वीडियो को लेकर ट्विटर पर जमकर हुईं ट्रोल, देखें वीडियो

Happy Birthday Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का आज 33वां जन्मदिन, देखें पवन सिंह के टॉप 10 सुपरहिट गाने लिपस्टिक, राते दिया बुताके, होठलाली समेत अन्य हॉट गाने

Happy Birthday Deepika Padukone: छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के 34वे जन्मदिन पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी ये 10 दिलचस्प बातें

Tags

Advertisement