नई दिल्ली: इंडिया के गोल्डन बॉय ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में जैवलिन प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर भारत का नाम रौशन किया है। इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 2020 में गोल्ड मेडल जीता था।
आपको बता दें नीरज चोपड़ा कार के भी शौकीन हैं। उनके पास लक्जरी कार का कलेक्शन है।
नीरज चोपड़ा की पहली कार महिंद्रा थार है, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है। इसके अलावा दूसरी कार महिंद्रा XUV 700 है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। इसके साथ ही नीरज के पास 51 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 75 लाख रुपये की फोर्ड मस्टैंग जीटी और 2.20 करोड़ रुपये की रेंज रोवर स्पोर्ट है।
इस तरह से नीरज चोपड़ा के पास करीब 3 करोड़ 88 हजार रुपये की कार है। नीरज के गैराज में सबसे सस्ती महिंद्रा थार और सबसे महंगी रेंज रोवर स्पोर्ट है। इतना ही नहीं, नीरज चोपड़ा के पास बजाज पल्सर 220 F और हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर मोटरसाइकिल भी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2024 तक नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति 4.5 मिलियन डॉलर यानी 37.6 करोड़ रुपये है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होती है। नीरज चोपड़ा को अलग-अलग प्रतियोगिताओं के जरिए सालाना 4 करोड़ रुपए मिलते हैं, जो उनकी कमाई का सिर्फ 10 प्रतिशत है। विराट कोहली के बाद वह विज्ञापनों के ज़रिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा का हरियाणा के पानीपत में एक तीन मंजिला आलीशान घर है।
ये भी पढेः-Deepika Padukone: मां बनने से पहले दीपिका ने बदला अपना लुक, जानें क्यों करना पड़ा उन्हें ऐसा?
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…