बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार की दमदार लुक सामने आया है. गोल्ड फिल्म ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हॉकी टीम की कहानी है. इस फिल्म में अक्षय का रोल भारतीय टीम के कोच ए.सी.चैटर्जी से प्रेरित है.
गोल्ड 1936 की कहानी को दिखाया गया है. अक्षय का अपनी टीम को गोल्ड दिलाने का सपना बहुत दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है. अक्षय फिल्म में अपनी हॉकी टीम को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं किस तरह से वह अपने देश को गोल्ड दिलान के लिए अपनी टीम के साथ मेहनत करते हैं यह साफ नजर आ रहा है. फिल्म में मौनी रॉय अक्षय की पत्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं जो बंगाली बोली बोलती हुई बहुत अच्छी लग रही हैं.
ए.सी.चैटर्जी ही वह इंसान थे जिनकी जिद की वजह से भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में गई थी. गोल्ड फिल्म का अब तक टीजर रिलीज किया जा चुका है. टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया है. टीजर की शुरुआत में एक संदेश दिया जाता है जिसमें यह बताया गया है ‘कि कृप्या, राष्ट्रगान के लिए खड़े हो, इसके बाद दूसरा संदेश कहा गया है कि, इससे आपको क्या लगता है, 200 साल तक हम अंग्रेजी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते रहे हैं, जबतक कि एक अकेले आदमी के ख्वाब ने अंग्रेजो को हमारे राष्ट्रगान पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया’. जितना दमदार टीजर की यह लाइन है इतना ही दमदार अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक है. फर्स्ट लुक में अक्षय़ कुमार कोट में तिरंगा छुपाये हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा ने भी गोल्ड के ट्रेलर को गजब कहा है. वरुण भी बाकी सितारों की तरह फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकते. ट्रेलर देखते ही आपके शरीर में गूसबंप्स आने लगते है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर जिगर सराईया ने भी ट्वीट कर गोल्ड ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा है कि यह वास्तव में अच्छा लगता है जब आपके बैकग्राउंड म्यूजिक की फिल्म की ट्रेलर में बहुत सराहना की जाती है. सभी प्यार के लिए धन्यवाद. फिल्म और वास्तव में हमारे लिए विशेष हैं इसलिए समर्थन करते रहें.
बॉलीवुड में भी एक के बाद एक सितारों को अक्षय कुमार की गोल्ड का ट्रेलर पसंद आ रहा है. करण जौहर के बाद अब दीया मिर्जा ने भी कहा हैं कि उन्हें फिल्म की रिलीज का इंतजार हैं. ट्रेलर देखने के बाद अब वह इंतजार नहीं कर सकती.
इसके अलावा फिल्म के पोस्टर भी रिलीज किये जा चुके हैं. पोस्ट में अक्षय अपनी हॉकी टीम के साथ नजर आये थे. गोल्ड फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं अक्षय के अलावा फिल्म में टीवी की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय भी मौजूद हैं. बता दें कि गोल्ड फिल्म मौनी रॉय की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म को रीमा राग्ती ने डायरेक्ट किया है.
Gold Poster: गोल्ड के नए पोस्टर में दिखा अक्षय कुमार और अमित साध समेत सभी लीड कास्ट का जलवा
Gold Poster: अक्षय कुमार की गोल्ड का दमदार पोस्टर रिलीज, ट्रेलर का इंतजार इस तारीख को होगा खत्म
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…