Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Trailer Akshay Kumar: अंग्रेजों को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने वाले किशन लाल और उनकी टीम की कहानी है ‘गोल्ड’

Gold Trailer Akshay Kumar: अंग्रेजों को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने वाले किशन लाल और उनकी टीम की कहानी है ‘गोल्ड’

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है कि आखिर यह फिल्म किसके जीवन से प्रेरित है. मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि यह फिल्म हॉकी के कैप्टन किशन लाल के जीवन से आधारित है लेकिन फिल्ममेकर्स ने साफ किया था कि यह किसी की भी बायोपिक नहीं है.

Advertisement
Kishan Lal Gold Movie Trailer
  • June 25, 2018 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का ऑफिशियल ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है, इस धमाकेदार ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति के जोनर से जुड़ी फिल्म दर्शकों के लिए लेकर आए हैं. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ कहलाए जाने वाले अक्षय कुमार पहली बार खेल (हॉकी) पर जुड़ी फिल्म गोल्ड लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर यह फिल्म किस पर आधारित है या किस शख्स के जीवन से प्रेरित.

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का जब टाइटल अनाउंस हुआ था तब बी टाउन में गॉस्पिस थे कि यह फिल्म तत्कालीन हॉकी कैप्टन किशन लाल  पर आधारित है. वही किशन लाल जिन्होंने भारत को पहला स्वतंत्र रूप से ओलपिंक गोल्ड मेडल दिलवाया. 1948 में किशन लाल की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम लंदन में आयोजित समर ओलंपिक में उतरी जहां उसने अंग्रेंजों को धूल चटाई.

हालांकि फिल्म मेकर्स ने हमेशा यही कहा है कि यह फिल्म किसी की बायोपिक नहीं है और न ही किसे से प्रेरित. फिल्ममेकर्स ने कहा कि यह फिल्म भारतीय हॉकी करियर के संघर्ष और गोल्डन ईरा से प्रेरित है. अब यह तो 15 अगस्त (गोल्ड फिल्म रिलीज डेट) को ही होगा जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

हालांकि इससे पहले भारत को 1928 (एमस्टरडैम), 1932 (लॉस एंजल्स) और 1936 (बर्लिन) में हॉकी में गोल्ड जीत चुका था, लेकिन ये मेडल अंग्रेजों की अगुवाई में जीते गए थे जिस वजह से भारतीयों के दिल में गोल्ड मेडल लाने की तमन्ना रह गई थी. 1948 में किशन लाल के कप्तानी में समर ओलपिंयन में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस मैदान में बलबीर सिंह (सीनियर खिलाड़ी) हीरो बनकर उभरे. किशन लाल का नाम भारत के इतिहास के पन्नों में सुनहरे पन्नों में दर्ज है. कृष्ण लाल का देहांत 23 जून 1980 मद्रास (चेन्नई) में हुआ.

Gold Trailer Akshay kumar Celebrity reaction: अक्षय कुमार की गोल्ड का ट्रेलर देख, भूमि पेडणेकर ने तारीफ में कहे ये शब्द

Gold Trailer Akshay Kumar Social Media Reactions: गोल्डन पोस्टर, गोल्डन टीजर और गोल्डन ट्रेलर, दर्शकों को पसंद आए अक्षय कुमार

Gold Trailer Akshay Kumar Social Media Reactions: गोल्डन पोस्टर, गोल्डन टीजर और गोल्डन ट्रेलर, दर्शकों को पसंद आए अक्षय कुमार

Tags

Advertisement