Gold Trailer Akshay Kumar: गोल्ड में पहली बार बंगाली बाबू बने अक्षय कुमार, हिंदी संवादों के बीच दिखी बंगाली बोली

Gold Trailer Akshay Kumar: अक्षय कुमार की गोल्ड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी दमदार हैं और अक्षय कुमार अपने बेहतरीन अभिनय और पहली बार बंगाली पहनावें में जंच रहे है. फिल्म में अक्षय ने पहली बार किसी बंगाली किरदार को निभाया है. फिल्म पैडमैन में अरुणाचलम मुरुगनाथन का करिदार के विपरीत अब एस सी चटर्जी का किरदार निभाना उनके लिए चैलेंजिंग रहा है.

Advertisement
Gold Trailer Akshay Kumar: गोल्ड में पहली बार बंगाली बाबू बने अक्षय कुमार, हिंदी संवादों के बीच दिखी बंगाली बोली

Aanchal Pandey

  • June 25, 2018 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अक्षय कुमार के फैंस को उनकी फिल्म गोल्ड का बेसब्री से इंतजार हैं जो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. लेकिन उससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने ही फैंस में जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है. गोल्ड का ट्रेलर देख फैंस अक्षय की इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का चरित्र पूर्व भारतीय हॉकी मैनेजर एसी चटर्जी से तैयार किया गया है.

फिल्म के ट्रेलर में, हमें पागल और महत्वाकांक्षी बंगाली बाबू की एक झलक मिली जिसने 1948 के समर ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व किया. अक्षय द्वारा निभाए गए पिछले वास्तविक जीवन  एयरलिफ्ट में माथुनी मैथ्यूज और पैडमैन में अरुणाचलम मुरुगनंतम के विपरीत, एसी चटर्जी की क्षेत्रीय पहचान और उनकी बोली को गोल्ड में रीमा कागती द्वारा अच्छी तरह से बनाए रखा गया है. 

संयोग से, यह पहली बार है कि जब अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर बंगाली व्यक्ति का किरदार कर रहे है. अक्षय ने हाल ही में टीओआई को बताया, “मैंने इस बंगाली किरदार को करने के लिए एक साल का वक्त लिया जो लंदन ओलंपिक खेलों में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बारे में बहुत भावुक है. उस उच्चारण के साथ बात करना मजेदार था.” 

मूंछों के साथ अक्षय के किरदार ने अपने  बंगाली उच्चारण और फिल्म के आक्रामक हिंदी संवादों के बीच एक अनिश्चित संतुलन बनाया है. एक दृश्य में जहां वह अपनी पत्नी मौनी रॉय को अपनी लाइनों के हिंदी उच्चारण (हमारा टीम अंज्रेज़ को लंदन में हराके अपना दो सौ साल पुराना गुलामी का बदला लेगा कहते है, जबकि मौनी बंगाली में शोरो इखान थेके कहते हुई नजर आती है. यह मानते हुए कि गोल्ड एक हिंदी-भाषी फिल्म है अक्षय पहली बार अपने बंगाली अवतार से दर्शकों को गोल्ड के जरिए फैंस को बताना चाह रहे हैं कि चाहे भाषा कोई भी हो देश को मेडल हर बोली दिला सकती है.

Gold Trailer Akshay Kumar: अंग्रेजों को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने वाले किशन लाल और उनकी टीम की कहानी है गोल्ड

Gold Trailer review: अक्षय कुमार की गोल्ड शाहरुख खान की चक दे इंडिया को दे पाएगी मात? ट्रेलर में दिखी ये खामी

Tags

Advertisement