Gold Song Naino Ne Baandhi Celeb And Social Media Reactions: अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी फेसबुक से लेकर ट्विटर और यूट्यूब तक सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है. नैनों ने बांधी में अक्षय और मौनी की खूबसूरत हॉट जोड़ी पसंद आ रही है. तो किसी को मौनी का बंगाली लुक के साथ उनकी बंगाली बोली ने भी दिल जीत लिया है.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी रिलीज हो चुका है. गोल्ड फिल्म के गाने नैनों ने बांधी को अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया है, जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग है. नैनों ने बांधी गाने में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं. वहीं गोल्ड का गाना नैनों ने बांधी को रिलीज न सिर्फ फैन्स की ओर से बल्कि सेलिब्रिटी की ओर से भी शानदार सोशल मीडिया रिएक्शन मिल रहे हैं. अक्षय कुमार और मौनी रय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
अक्षय कुमार ने खुद गोल्ड के गाने नैनों ने बांधी को शेयर करते हुए इसे अपना फेवरेट सॉन्ग बताया है. फिल्मेकर्स ने गोल्ड के गाने नैनों ने बांधे का ग्रैंड लॉन्च किया है. नैनों ने बांधे गाने के लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार और मौनी रॉय ने एक दूसरे के साथ लाइव डांस भी किया है. इतना ही नहीं गाने के लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने मौनी रॉय के बालों पर फूल भी लगाए. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस को अक्षय का गाना नैनों ने बांधे खूब पसंद आ रहा है. ट्विटर पर #NainoNeBaandhi टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से टीवी की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार तपन दास की भूमिका में नजर आएंगे जो 1936 में भारतीय हॉकी टीम के असिंस्टेंट मैनेजर थे. तपन दास भारत को स्वंतत्र रुप से गोल्ड दिलाना चाहते थे.