Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Chad Gayi Hai Song: गोल्ड के गाने चढ़ गई है के टीजर में टल्ली होकर झूमते दिखे अक्षय कुमार

Gold Chad Gayi Hai Song: गोल्ड के गाने चढ़ गई है के टीजर में टल्ली होकर झूमते दिखे अक्षय कुमार

Gold Chad Gayi Hai Song: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया गाना 'चढ़ गई है' कल रिलीज होने जा रही है. इससे पहले गोल्ड के चढ़ गई है सॉन्ग का टीजर पोस्टर रिलीज किया गया है. गोल्ड के चढ़ गई है गाने में अक्षय कुमार झूमते नजर आ रहे हैं. इससे पहले गोल्ड का अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया गाना नैनों ने बांधी रिलीज किया गया था. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
Akshay Kumar's Gold new Song Chad Gayi Hai
  • July 11, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Gold Chad Gayi Hai Song बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड का दूसरा गाना ‘चढ़ गई है’ कल रिलीज हो रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के नए गाने ‘चढ़ गई है’ का टीजर पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म गोल्ड के नए गाने चढ़ गई है गाने के पोस्टर में अक्षय कुमार झूमते हुए नजर आ रहे हैं. गोल्ड फिल्म का नया गाना चढ़ गई है के पोस्टर को खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. हाल ही में गोल्ड फिल्म का पहला गाना नैनों ने बांधी रिलीज किया गया था. बता दें कि अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होगी.

जी हां खुद अक्षय कुमार ने फिल्म गोल्ड के नए गाने चढ़ गई है का टीजर पोस्टर रिलीज किया है. गोल्ड के चढ़ गई है गाने के टीजर पोस्टर में अक्षय कुमार सिर पर पगड़ी पहने एकदम देसी लुक में झूमते हुए नजर आ रहे है. चढ़ गई है गाने के टीजर पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है- क्या देख रहे हो? चढ़ गई है क्या? सॉन्ग कल रिलीज होगा. हाल ही में फिल्म गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी रिलीज हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार और मौनी रॉय रोमांस करते नजर आ रहे थे. 

Soorma Song Pardesiya: हेमंत बृजवासी की आवाज में सुनिए दिलजीत दोसांझ की सूरमा का नया गाना परदेसिया

Gold Song Naino Ne Baandhi Reactions: अक्षय कुमार और मौनी रॉय के गोल्ड सॉन्ग नैनों ने बांधी ने जीता फैन्स का दिल

Tags

Advertisement