Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोल्ड प्रमोशन: #AskAkshay में फैंस के पर्सनल सवालों का अक्षय कुमार मजेदार अंदाज में दे रहे हैं जवाब

गोल्ड प्रमोशन: #AskAkshay में फैंस के पर्सनल सवालों का अक्षय कुमार मजेदार अंदाज में दे रहे हैं जवाब

अक्षय कुमार-मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस पहले अक्षय कुमार #AskAkshay के हैशटैग के साथ ट्विटर पर छाए हुए हैं. दरअसल, गोल्ड प्रमोशन के तहत #AskAkshay के जरिए फैन्स अक्षय कुमार से कई पर्सनल सवाल पूछ रहे हैं. फैन्स के इन सभी सवालों का जवाब भी अक्षय कुमाऱ बड़े ही अलग अंदाज में जवाब दे रहे हैं.

Advertisement
  • August 10, 2018 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और मौनी रॉय अपनी अपकमिंग फिल्म गोल्ड 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. अक्षय और मौनी इन दिनों अपनी फिल्म गोल्ड के प्रमोशन में जोरो-शोरों के लगे हुए हैं. गुरुवार को ही गोल्ड का प्रमोशन करते हुए अक्षय कुमार ने अपने बंगाली फैन्स के लिए गोल्ड के नैनों ने बांधी सॉन्ग का बंगाली वर्जन रिलीज किया था. अब अक्षय कुमार ने गोल्ड की रिलीज से पहले खुद अपने सभी फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं. दरअसल ट्विटर पर सुबह से #AskAkshay ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के जरिए अक्षय कुमार अपने फैन्स के सभी सवालों के जवाब खुद ही ट्विटर पर दे रहें हैं.

जी हां अक्षय कुमार अपने ट्विटर के जरिए सभी फैन्स को उनके पूछे गए सवालों का जवाब खास अंदाज में दे रहे हैं. वहीं फैन्स भी #AskAkshay हैशटैग के जरिए अक्षय से पर्सनल सवाल पूछे जा रहे हैं. जहां कुछ फैन्स अक्षय से उनका फैवरेट फूड के बारे में पूछ रहे हैं, तो वहीं कुछ फैन्स अक्षय से उनकी फिटनेस का राज पूछ रहे हैं. इन्हीं में से एक फैन ने अक्षय से एक दिलचस्प सवाल भी पूछा है.

फैन ने #AskAkshay के जरिए सवाल करते हुए पूछा है कि आपके हिसाब से आज कि जनरेशन में वो कौन सा एक्टर है जो आपकी तरह फिट, ऑलराउंड और बेहतरीन भी है. इस पर अक्षय कुमार ने भी तुरंत जवाब देते हुए रणवीर सिंह का नाम बताया. 

 

 

 

Tags

Advertisement