Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Poster: गोल्ड का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज कर अक्षय कुमार ने लिया 200 साल की गुलामी का बदला

Gold Poster: गोल्ड का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज कर अक्षय कुमार ने लिया 200 साल की गुलामी का बदला

Gold Poster: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का आज नया पोस्टर रिलीज किया गया है. गोल्ज के पोस्टर पर अक्षय कुमार देशभख्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ उनकी हॉकी टीम भी नजर आ रही है. पोस्टर पर लिखा है-गोल्ड वो ख्वाब जिसने हमारे पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया. गोल्ड फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
gold-poster
  • July 31, 2018 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में अक्षय कुमार जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है साथ में लिखा है ‘200 साल की गुलामी का बदला’. गोल्ड के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. 

गोल्ड के पोस्टर के साथ अक्षय कुमार दमदार लुक में अपनी हॉकी टीम के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही लिखा है ‘गोल्ड वो ख्वाब जिसने हमारे पूरे देश को एक साथ जोड़ दिया’. गोल्ड के पोस्टर को रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस गोल्ड के पोस्टर को पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि, गोल्ड फिल्म में अक्षय कुमार के सात मौनी रॉय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. गोल्ड फिल्म के इससे पहले कई पोस्टर, गाने और ट्रेलर रिलीज किये जा चुके हैं. गोल्ड ट्रेलर में अक्षय कुमार अपनी हॉकी टीम को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए मेहनत करते नजर आएं हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 1948 में लंदन में हुए 14वें ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे तपन दास के जीवन पर आधारित है. तपन दास ने ही ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. अक्षय कुमार गोल्ड फिल्म में तपन दास की भूमिका में नजर आएंगें. गोल्ड फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय के अलावा कुणाल खेमू, अमित सिद्ध, वीनित सिंह, सन्नी कौशल, और निक्कीता दत्ता नजर आएंगी. 

Ghar Layenge Gold: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया गाना घर लाएंगे Gold रिलीज, गाने की है ये खासियत

सैनेटरी नैपकिन से जीएसटी हटाने पर अक्षय कुमार ने मोदी सरकार का किया धन्यवाद

https://youtu.be/5oFi-nATKlA

Tags

Advertisement