Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय के हॉट फोटो ने इंटरनेट पर लगाई आग

गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय के हॉट फोटो ने इंटरनेट पर लगाई आग

छोटे पर्दे की नागिन और गोल्ड में अक्षय कुमार की बीवी मौनी रॉय अब इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. मौनी रॉय ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे काफी लाइक किया जा रहा है.

Advertisement
gold naagin actress Mouni Roy
  • August 26, 2018 2:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गोल्ड में प्रदर्शन से दिल जीतने वाली मौनी रॉय अब इंस्टाग्राम अकाउंट पर जलवे बिखेर रही हैं. मौनी रॉय एक के बाद एक हॉट फोटो इंस्टा पर शेयर कर रही हैं. ये फोटोज उनके फॉलोअर्स को पसंद भी आ रही हैं. मौनी रॉय ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे ऑफ शोल्डर स्वीटशर्ट पहने नजर आ रही हैं.

टेलीविजन पर लंबे समय तक पारी खेलने वाली मौनी रॉय को छोटे पर्दे की नागिन के तौर पर पहचाना जाता है. मौनी रॉय के इस फोटो को दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. गोल्ड में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ बेहतरीन काम किया है. फिल्म गोल्ड के जरिए उनकी बड़े पर्दे पर एंट्री हुई है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि गोल्ड मौनी रॉय की पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले वे 2004 में आई फिल्म ‘रन’ में छोटा सा रोल प्ले कर चुकी हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला लीड रोल में नजर आए थे.

टेलीविजन पर मौनी रॉय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से एक्टिंग की शुरूआत की थी. इसके बाद वे नागिन के जरिए प्रसिद्ध हुईं. नागिन सीरियल में मौनी रॉय ने नागिन का ही रोल प्ले किया है. इसीलिए उन्हें छोटे पर्दे की नागिन भी कहा जाता है. गोल्ड के जरिए वे बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसके बाद इसे काफी सराहा जा रहा है.

Naagin Actress Mouni Roy’s latest Instagram photo

https://www.instagram.com/p/Bm5xy_ugxVL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmyiE67A1_T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmygnU2AVVZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bmyht46AHUt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmczP_Vghrq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

रक्षाबंधन से पहले गोल्ड एक्ट्रेस मौनी राय का भाई के साथ लेटेस्ट फोटो में दिखा प्यार

Mouni Roy Photos: अक्षय कुमार की फिल्मी बीवी मौनी रॉय के पाउट पर फिदा हुए फैंस, क्रॉप टॉप में दिया गजब का पोज

Tags

Advertisement