बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म की कहानी 1948 में भारतीय हॉकी टीम के देश को पहली बार ओलपिंक में गोल्ड मेडल दिलाने के बारे में है. अक्षय कुमार फिल्म में कोच तपन दास की भूमिका में नजर आ रहे हैं, साथ ही फिल्म में मौनी रॉय की भी झलक देखने को मिली. फिल्म में अमित साध और कुणाल कपूर भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के रुप में नजर आ रहे हैं. गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
शाहरुख खान की चक दे इंडिया भी महिला भारतीय हॉकी टीम पर आधारित थी जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी. अब अक्षय कुमार की गोल्ड भी हॉकी टीम पर आधारित हैं. अक्षय कुमार की हर फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा हैं, खासकर देशभक्ति से जुड़ी हुई फिल्मों को.गोल्ड का ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दिया है.
फैंस को गोल्ड का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा हैं और वह स्वंतत्रता दिवस पर इसकी रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे है. वहीं अक्की के एक फैन ने उनकी फिल्म गोल्ड को बॉक्स ऑफिस की अगली हिट फिल्म साबित कर दिया है. अक्षय की इससे पहले फिल्म पैडमेन रिलीज हुई है जो सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्म थी और इस साल की ब्लॉक बस्टर फिल्म बनी थी.
फिल्म के जरिए मौनी रॉय ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है जो अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार के रुप में दिखाई देंगी. गोल्ड फिल्म का निर्देशन और फिल्म की कहानी रिमा कागती ने लिखी है और फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर से पहले निर्माताओं ने गोल्ड के टीजर रिलीज किए थे जिसे देखने के बाद दर्शकों में इसे देखने की उत्साह बढ़ गया है.
Gold movie trailer: गोल्ड का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…