Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Trailer Akshay Kumar Social Media Reactions: गोल्डन पोस्टर, गोल्डन टीजर और गोल्डन ट्रेलर, दर्शकों को पसंद आए अक्षय कुमार

Gold Trailer Akshay Kumar Social Media Reactions: गोल्डन पोस्टर, गोल्डन टीजर और गोल्डन ट्रेलर, दर्शकों को पसंद आए अक्षय कुमार

Gold Trailer Akshay Kumar Social Media Reactions: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी सन1948 के दौरान की है जब भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार अंग्रेजो के शासित देश में ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल अपने देश के नाम किया था. 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म गोल्ड ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ट्रेलर देखने के बाद अब उन्हें फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

Advertisement
akshay kumar gold movie trailer social media reactions
  • June 25, 2018 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का ट्रेलर रिलीज हो गया है.फिल्म की कहानी 1948 में भारतीय हॉकी टीम के देश को पहली बार ओलपिंक में गोल्ड मेडल दिलाने के बारे में है. अक्षय कुमार फिल्म में कोच तपन दास की भूमिका में नजर आ रहे हैं, साथ ही फिल्म में मौनी रॉय की भी झलक देखने को मिली. फिल्म में अमित साध और कुणाल कपूर भारतीय हॉकी टीम  के खिलाड़ियों के रुप में नजर आ रहे हैं. गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. 

शाहरुख खान की चक दे इंडिया भी महिला भारतीय हॉकी टीम पर आधारित थी जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी. अब अक्षय कुमार की गोल्ड भी हॉकी टीम पर आधारित हैं. अक्षय कुमार की हर फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा हैं, खासकर देशभक्ति से जुड़ी हुई फिल्मों को.गोल्ड का ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दिया है.

फैंस को गोल्ड का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा हैं और वह स्वंतत्रता दिवस पर इसकी रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे है. वहीं अक्की के एक फैन ने उनकी फिल्म गोल्ड को बॉक्स ऑफिस की अगली हिट फिल्म साबित कर दिया है. अक्षय की इससे पहले फिल्म पैडमेन रिलीज हुई है जो सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्म थी और इस साल की ब्लॉक बस्टर फिल्म बनी थी. 

फिल्म के जरिए मौनी रॉय ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है जो अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार के रुप में दिखाई देंगी. गोल्ड फिल्म का निर्देशन और फिल्म की कहानी रिमा कागती ने लिखी है और फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर से पहले निर्माताओं ने गोल्ड के टीजर रिलीज किए थे जिसे देखने के बाद दर्शकों में इसे देखने की उत्साह बढ़ गया है.

https://twitter.com/akki_aditya/status/1011105524258037760

https://twitter.com/sarushita1/status/1011105667271274496

https://twitter.com/harshu7773/status/1011111520414003201

https://twitter.com/harshu7773/status/1011113712529301505

https://twitter.com/akshays_Martial/status/1011105965196922880

https://twitter.com/harshu7773/status/1011109695145193474

https://twitter.com/supu_akkian/status/1011113213507788800

https://twitter.com/zaaliima_/status/1011112413586808832

Gold movie trailer: गोल्ड का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: बैकॉक में करण जौहर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, रितेश देशमुख ने आईफा 2018 के दौरान किया भांगड़ा

Tags

Advertisement