Gold Trailer review: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ को दे पाएगी मात? ट्रेलर में दिखी ये खामी

Gold Trailer review: अक्षय कुमार फिल्म गोल्ड का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. गोल्ड ट्रेलर रिव्यू की बात करें तो ट्रेलर में कई खूबियां तो कई खामियां भी है. अक्षय कुमार की फिल्म 1936 से 1948 तक के हॉकी प्रेमियों के संघर्ष की कहानी है जिन्होंने देश के आजाद होते ही पहले समर ओलपिंक में भारत को अंग्रेजों को हराकर जीत दिलाई थी. इस मजबूत कहानी को पर्दे पर रीमा कागती (डायरेक्टर) दर्शा रही हैं.

Advertisement
Gold Trailer review: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ को दे पाएगी मात? ट्रेलर में दिखी ये खामी

Aanchal Pandey

  • June 25, 2018 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. Gold Trailer review:  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. गोल्ड ट्रेलर वीडियो के रिलीज होते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ट्रेंड करने लगे हैं. देशभक्ति के जोनर को लेकर फैंस के सामने अक्षय कुमार प्रस्तुत हुए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ट्रेलर रिव्यू(Gold Movie Trailer review) की बात करें तो ट्रेलर में दमदार एक्टिंग और कुछ अलग देखने को तो मिला लेकिन कुछ खामियां भी साफ प्रतीत होती हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का सारांश समझना है तो ट्रेलर देख सकते हैं जिससे आपको फिल्म का अंदाजा हो जाएगा. जो की 1936 हॉकी की टीम के इतिहास को तरोजाता करती है. अक्षय कुमार तपन दास के पात्र को निभाते नजर आ रहे हैं जो कि हॉकी टीम के पूर्व सीनियर बलबीर सिहं के जीवन से प्रेरित है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की कहानी भारत के इतिहास में अंग्रेजों के अंतर्गत खेले ओलपिक्स में भारत लगातार तीन गोल्ड जीत चुका था लेकिन भारत अपने झंडे तले गोल्ड नहीं जीता था जिसे पाने की देशभक्ति और 12सालों की इच्छा को इस फिल्म में दर्शाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 1948 का लंदन में खेला गया समर ओलंपिक भारत ने जीता था. ये मैच इसीलिये खास तो कि अंग्रेजों को उन्हीं के देश में हराकर भारत ने अपना गुलामी का बदला कुछ हद तक पूरा किया था.

ये तो बात थी गोल्ड फिल्म के कहानी की लेकिन इस कहानी को फिल्ममेकर्स किस तरह पर्दे पर फिल्मा पाएंगे ये देखने लायक है. ट्रेलर की बात करें कि यह किन पैमानों पर खरा उतरा है और कहां नहीं. ट्रेलर में सवांद तो बंधे हुए हैं लेकिन अक्षय कुमार के अलावा दूसरे पात्र उभर कर सामने नहीं आ पाए. जोकि फिल्म ट्रेलर को कमजोर करता है. हर पात्र की अपनी भूमिका होती है. अब देखने होगा कि अक्षय कुमार की गोल्ड शाहरुख खान की चक दे इंडिया को टक्कर दे पाएगी? बेशक दोनों फिल्मों की स्टोरी में जमीन आसमान का अंतर हो लेकिन फिल्म हॉकी पर ही है. वहीं दूसरा कारण यह है दोनों फिल्मों में दोनों स्टार कोच की भूमिका मे हैं. और शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया बॉक्सऑफिस पर सुपरहिंट रही थी जिसे दर्शक आज भी देखना पंसद करते हैं. उसी हॉकी को लेकर अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर आ रहे हैं देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार की फिल्म को फैंस कितना पसंद करेंगे और कितना नहीं.

Gold movie trailer: गोल्ड का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल

Gold Poster: गोल्ड के नए पोस्टर में दिखा अक्षय कुमार और अमित साध समेत सभी लीड कास्ट का जलवा

https://www.youtube.com/watch?v=BmlGfaD7OZc

Tags

Advertisement