Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Trailer Akshay kumar Celebrity reaction: अक्षय कुमार की गोल्ड का ट्रेलर देख, भूमि पेडणेकर ने तारीफ में कहे ये शब्द

Gold Trailer Akshay kumar Celebrity reaction: अक्षय कुमार की गोल्ड का ट्रेलर देख, भूमि पेडणेकर ने तारीफ में कहे ये शब्द

Gold Trailer Akshay kumar Celebrity reaction: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गोल्ड ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. गोल्ड ट्रेलर को अक्षय कुमार के फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी काफी पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पडेणेक और एक्टर पुलकित सम्राट ने गोल्ड ट्रेलर की जमकर तारिफ की है.

Advertisement
Gold Trailer Akshay kumar Celebrity reaction:
  • June 25, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ का आज ऑफिशियस ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी रिएक्शन आने लगे हैं. ट्रेलर में अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. ट्रेलर इतना दमदार है कि उसे देख  देशभक्ति की भावना जाग उठेगी. ‘गोल्ड’ एक हॉकी खिलाड़ी के असली जीवन पर आधारित फिल्म है. जो आजादी के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम ऊंचा करता है.

अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय के फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी ट्रेलर की तारिफ करते नहीं थक रहे. एक्ट्रेस भूमि पडेणेकर ने ट्रेलर को लेकर अक्षय को शुभकामनाएं दी और साथ ही फिल्म में अक्षय के लुक की भी तारिफ की. भूमि के अलावा एक्टर पुलकित सम्राट ने भी ट्रेलर की काफी तारिफ की है.  

गोल्ड ट्रेलर 1936 हॉकी टीम के इतिहास को तरोताजा करता है अक्षय कुमार फिल्म में तपन दास के रोल के निभा रहे हैं जो कि हॉकी टीम के पूर्व सीनियर बलबीर सिंह के जीवन को प्रेरित हैं. 12 साल के लंबे सफर के बाद भारत 12 अगस्त 1948 को एक स्वतंत्र देश के कप में पहला गोल्ड मेडल जीता है.

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में मौनी अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. गोल्ड की डायरेक्टर रिमा कागती हैं और प्रोडय्स फरहान अख्तर और रितेश सिध्दवानी हैं. अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अलावा फिल्म में अमित साध और कुणाल कपूर भी नजर आने वाले हैं. ट्रेलर से पहले निर्माताओं ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.

https://twitter.com/karanjohar/status/1011144582346653696

 

Gold movie trailer: गोल्ड का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल

Gold Poster: गोल्ड के नए पोस्टर में दिखा अक्षय कुमार और अमित साध समेत सभी लीड कास्ट का जलवा

Gold Poster: गोल्ड के नए पोस्टर में दिखा अक्षय कुमार और अमित साध समेत सभी लीड कास्ट का जलवा

Tags

Advertisement