GOLD Movie Teaser: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का दूसरा टीजर रिलीज, अंग्रेजों को भारतीय राष्ट्रगान पर खड़े होने के लिए किया मजबूर

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का टीजर रिलीज हो गया है. गोल्ड के एक्टर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर पर शेयर कर रिलीज किया है. फरहान अख्तर फिल्म गोल्ड को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें अक्षय कजुमार की फिल्म 'गोल्ड' हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह 1984 में पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. अक्षय कजुमार की फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
GOLD Movie Teaser: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का दूसरा टीजर रिलीज, अंग्रेजों को भारतीय राष्ट्रगान पर खड़े होने के लिए किया मजबूर

Aanchal Pandey

  • June 15, 2018 7:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाई हुई है. अब अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ का दूसरा टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. ‘गोल्ड’ के टीजर को एक्टर फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर शेयर किया है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का टीजर बेहद शानदार है. टीजर में अक्षय कुमार भी काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ को फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से टीवी एक्ट्रेस मोनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 1933 से 1948 के बीच हॉकी खेल के बारें में है. इसस लेकिन फिल्म में कोई भी किरदार रियल किरदार पर आधारित नही होगा. फिल्म गोल्ड की कहानी पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जीवन के इर्द गिर्द होगी, लेकिन फिल्म किसी भी प्रकार से बायोपिक फिल्म नहीं है. बता दें कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ की कहानी  1948 में लन्दन में हुए 14वें ओलंपिक की कहानी है. जब भारत को हॉकी में पहला गोल्ड मेडल मिला था.

हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी टाइम से अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ वायरल हो रही थी कि ये फिल्म पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की बायोपिक है. लेकिन एक इटंरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक रितेश सिधवानी ने कहा कि यह फिल्म किसी बायोपिक नहीं है. यह पूरी तरह से काल्पनिक फिल्म है. 

Tags

Advertisement