Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Movie Social Media Reactions Highlights: अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड को फैन्स ने दिए 4.5 स्टार

Gold Movie Social Media Reactions Highlights: अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड को फैन्स ने दिए 4.5 स्टार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार- मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरू खर दिया है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर शानदार रिव्यू मिल रहे हैं.

Advertisement
Akshay Kumar Mouni Roy's movie Gold gets 4.5 stars by Fans on Social media
  • August 15, 2018 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म गोल्ड आज यानी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के मौके पर रिलीज हो चुकी है. सिनेमा घऱों के बाहर अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर लंबी कतार देखने को मिल रही है. फिल्म गोल्ड के लिए लोगों का क्रेज देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर और फेसबुक के अलावा यूट्यूब पर भी अक्षय कुमार की गोल्ड को लेकर जबरदस्त रुव्यू आने शुरू हो गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है.

 

Gold Movie Social Media Reactions:

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को लेकर सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यू मिले हैं . खासतौर पर ट्विटर पर फिल्म गोल्ड को लेकर लोगों ने रिव्यू की झड़ी लगा दी है. फैन्स ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को आउटस्टैंडिंग और मास्टरपिस तक बताया है. इतना ही नहीं कुछ फैन्स ने तो अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को 4.5 स्टार दिए हैं. 

https://twitter.com/PathakAKHolic/status/1029298782767210497

https://twitter.com/PathakAKHolic/status/1029263297734836224

 

https://twitter.com/im_sumanmaity/status/1029332150837866497

GOLD Box Office Collections Day 1 Live Updates: अक्षय कुमार की गोल्ड पहले दिन कमा सकती है 20 करोड़, खास होगा आजदी का जश्न

Gold Movie Audience Review: गोल्ड में मौनी रॉय की एक्टिंग का बजा ढंका, फैंस बोले- बड़े पर्दे पर छा गईं टीवी की नागिन

Tags

Advertisement