Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Movie Review Rating Highlights: अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड को फिल्म समीक्षकों ने दिए 4 स्टार

Gold Movie Review Rating Highlights: अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड को फिल्म समीक्षकों ने दिए 4 स्टार

Gold Movie Review Rating Highlights: अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर फिल्म गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है , तअक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को फिल्म समीक्षकों ने 4 स्टार दिए हैं. फिल्म लोगो को बहुत पसंद आ रही है.

Advertisement
Gold Movie Review Rating Live Update
  • August 15, 2018 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. गोल्ड में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म गोल्ड को फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स का भी दमदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ फिल्म समीक्षकों से भी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को शानदार रिव्यू मिले हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को टाइम्स ऑफ इंडिया, बॉलीवुड हंगामा, टाइम्स नाउ, हिंदुस्तान टाइम्स, कोईमोई जैसे बॉलीवुड साइट्स से शानदार रेटिंग मिली है.

अक्षय कुमार की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से हैं. रीमा कागती द्वारा निर्देशित, गोल्ड भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक से प्रेरित एक ऐतिहासिक खेल ड्रामा है. फिल्म समीक्षक गिरीश जौहर के मुताबिक, अक्षय कुमार और मौनी रॉय अभिनीत फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ कमा सकती है.

अक्षय कुमार की मजबूत फैन फॉलोइंग के आधार पर, और आजादी के दिन रिलीज हो रही फिल्म में देशभक्ति को महसूस करने वाली शहरी लोग फिल्म की सबसी बड़ी यूएसपी हैं, और इसलिए, मल्टीप्लेक्स ने गोल्ड को 60 प्रतिशत से ज्यादा स्क्रीन्स मिली है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है इसका भाग्य अक्षय की देशभक्ति-थीम वाली फिल्म को जनता के हाथ में हैं जो इस पर कैसे प्रतिक्रिया देगी है इस पर निर्भर करता है.

Gold Review Ratings

Hindustan Times

हिंदुस्तार टाइम्स की ने अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड को 3.5 स्टार दिए हैं. 

Koimoi

मशहूर एंटरटेनमेंट साइट कोईमोई ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं.

Bollyhungama

बॉलीवुड हंगामा ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. 

Times Now

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं. 

Peeping Moon

PeepingMoon वेबसाइट ने अक्षय कुमार मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड को 5 मेंं से 5 स्टार दिए हैं. 

Deccan Chronical

DeccanChronical ने गोल्ड फिल्म की कहानी और अक्षय कुमार मौनी रॉय के अभिनय को शानदार बताते हुए 5 में से 4 स्टार दिए हैं. 

CNNnews18

CNNnews18 ने अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड को 5 में ले 4 स्टार दिए हैं. 

Gold Movie Review: गोल्ड में अक्षय कुमार की देशभक्ति जीत लेगी आपका दिल

Satyameva Jayate Movie Review Rating Live Update: जॉन अब्राहम-मनोज वाजपेयी की सत्यमेव जयते को फिल्म समीक्षकों ने दिए 3.5 स्टार

 

Tags

Advertisement